मुंबई: 20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए 5 साल जेल की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं सलमान ने आज जोधपुर सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने सलमान की जमानत याचिका पर कल फैसला सुनाएगी. वहीं सलमान खान के सपोर्ट में पूरा बॉलीवुड उनके साथ में खड़ा हो गया है. वहीं सलमान खान पर फैसला आने के बाद प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म ‘बागी 2’ की सक्सेस पार्टी भी कैंसल कर दी है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया रखा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद नाडियाडवाला ने शुक्रवार ‘बागी 2’ की सक्सेस पार्टी रखी थी, लेकिन काला हिरण मामले में सलमान खान पर फैसला आने के बाद साजिद नाडियाडवाला ‘बागी 2’ की सक्सेस पार्टी छोड़कर सीधे जोधपुर सलमान से जोधपुर पहुंच गए हैं. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान एक साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं. साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की जोड़ी आखिरी बार फिल्म ‘किक (2014)’ के लिए साथ आई थी. इतना ही नहीं साजिद नाडियाडवाला ‘किक-2’ को लेकर भी जल्द ऐलान करने वाले थें.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ने अभी तक 95 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्ममेकर्स फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं. उम्मीद की जा रही हैं कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये कमाने में सफल होगी. बता दें बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया था. फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़, तीसरे दिन 27.60 करोड़, चौथे दिन 12.10 करोड़ और पांचवे दिन 10.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म अभी तक 95.80 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. कमाई के इन आंकड़ों से ये तो साफ होता है कि फिल्म 6ठें दिन 100 करोड़ के कमाई के वर्ग में शामिल हो जाएगी.
Baaghi 2 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की बागी 2 ने मचाया धमाल, कमाए 95.80 करोड़
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…