Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sajid Khan: साजिद खान ने अरबाज-शूरा को बधाई देते हुए जताई खुशी, हर कोई दूसरे मौके का हकदार होता है

Sajid Khan: साजिद खान ने अरबाज-शूरा को बधाई देते हुए जताई खुशी, हर कोई दूसरे मौके का हकदार होता है

नई दिल्लीः अरबाज खान ने 24 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। नव-विवाहित जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल ही रही हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से लेकर फैंस तक अरबाज और शूरा को शादी की ढेर सारी […]

Advertisement
Sajid Khan: साजिद खान ने अरबाज-शूरा को बधाई देते हुए जताई खुशी, हर कोई दूसरे मौके का हकदार होता है
  • December 25, 2023 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः अरबाज खान ने 24 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। नव-विवाहित जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल ही रही हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से लेकर फैंस तक अरबाज और शूरा को शादी की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। अब साजिद खान ने निकाह के दौरान मीडिया से बात की। उन्होंने जोड़े को उनकी शादी की शुभकामनाएं दीं और साझा किया कि यह पुराने दोस्तों के साथ रीयूनियन जैसा था।

साजिद ने क्या कहा ?Sajid Khan spoke After Arbaaz Khan and Shura Khan got married He wished the couple on their wedding

साजिद ने मीडिया से बात करते हुए बताया की, ”मैं बहुत खुश हूं। अरबाज बेहद खुश हैं। वे बहुत अच्छी लड़की है और अरबाज एक अच्छा लड़का है। मेरी ओर से उन्हें ढेरो बधाई। दिल से बहुत खुश हूं कि दोस्त की शादी है। मैं उनके साथ दो घंटे से अधिक नहीं बिता सका। अरबाज को खुश देखकर मैं भी बहुत खुश हूं। दोनों का पूरा परिवार खुश है। वे मेरे बचपन के दोस्त हैं। उनके निकाह में हम सभी खुश हैं। उनसे मिलकर ऐसा लगा, जैसे कि रीयूनियन हुआ है। हर किसी को खुशहाल जिंदगी जीने की पूरी आजादी है और मैं खुश हूं कि अरबाज ने अपनी जिंदगी को दूसरा मौका दिया है। ऊपर वाला उन्हें सारी खुशियों से नवाज़े।

काई सितारों ने निकाह में दी शिरकतSajid Khan spoke After Arbaaz Khan and Shura Khan got married He wished the couple on their wedding

बता दें कि भले ही यह निकाह अर्पिता खान शर्मा के घर पर निजी तरीके से किया गया हो, लेकिन इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी शिरकत दी। अरबाज के पिता सलीम खान और मां सलमा खान दिखाई दिए थे। इसके अलावा हेलन उनके बेटे अरहान खान, बहन अलवीरा खान अपने पति अनिल अग्निहोत्री के साथ नजर आईं। भाई सलमान खान और सोहेल खान अपने छोटे बेटे योहान के साथ पहुंचे। इस जोड़े को बधाई देने के लिए पूरा परिवार वहां मौजूद था।

यह भी पढ़ें – http://High Court District Jobs: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज पोस्ट पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Advertisement