Sajid Khan MeToo Ban: #MeeToo आरोपों में फंसे साजिद खान को इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर ने 1 साल के लिए निलंबित कर दिया है. फिल्म निर्देशक साजिद खान पर सलोनी चोपड़ा, सिमरन सूरी, और अहाना कुमरा सहित पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. साजिद पर आरोप लगने के बाद एक सप्ताह के अंदर उनसे सफाई देने को कहा गया था लेकिन काफी समय बीत जान के बाद साजिद ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण आरोपों के बारे में कोई सफाई नहीं दी. जिसके बाद साजिद के खिलाफ एक्शन लिया गया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. यौन शोषण आरोपों का सामना कर रहे फिल्म निर्माता साजिद खान को बॉलीवडु में एक साल तक के लिए बैन कर दिया गया है. साजिद खान पर ये प्रतिबंध इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने लगाया है. इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. भारत में #MeeToo अभियान के तहत कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. मी टू का आरोप लगने के बाद साजिद खान को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर कर दिया गया था.
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि साजिद खान के खिलाफ यौन शोषण आरोपों की जांच कर रही IFTDA की ICC कमेटी ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को 1 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर तीन एक्ट्रेस के अलावा कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. साजिद खान पर आरोप लगाने वालों में अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, सिमरन सूरी, और अहाना कुमरा सहित रिचेल व्हाइट और पत्रकार करिश्मा उपाध्याय शामिल थीं. बीते अक्टूबर में इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स के प्रमुख अशोक पंडित ने साजिद खान को पत्र लिखकर उन पर लगे आरोपों के बारे में एक सप्ताह के भीतर सफाई देने को कहा था. लेकिन साजिद खान ने कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
https://youtu.be/iQl1IVZjukE
@DirectorsIFTDA has organised a seminar to explain the #PoshAct as it has taken a solid stand agnst the predators of heinous crimes of sexual harrasement at work place on 22nd Nov. 2018 at 4 pm at Iskon Auditorium. pic.twitter.com/1LY9ee7acZ
— Iftda India (@DirectorsIFTDA) November 21, 2018
अक्टूबर में यौन शोषण के आरोप लगने के बाद साजिद खान को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर कर दिया गया. वहीं 48 वर्षीय साजिद खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बेबुनियाद बताया था. उनका कहना था कि वह इस मामले में निर्दोष हैं और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था मैं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फिल्म छोड़ रहा हूं मेरे ऊपर लगे झूठे आरोपों का एक दिन सच सामने आ ही जाएगा. गौरतलब है भारत में मी टू अभियान की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाकर की थी. उसके बाद में मी टू के आरोपों में बॉलीवुड की हस्तियां जद में आ गई थीं.