नई दिल्ली : बिग बॉस सीजन 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. जहां शो में इस बार 14 नहीं बल्कि 16 कंटेस्टेंट्स खेलने वाले हैं. इस बार शो की शुरुआत होने से पहले ही शो का विरोध हो रहा है. दरअसल ये विरोध बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान की शो में एंट्री को लेकर किया […]
नई दिल्ली : बिग बॉस सीजन 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. जहां शो में इस बार 14 नहीं बल्कि 16 कंटेस्टेंट्स खेलने वाले हैं. इस बार शो की शुरुआत होने से पहले ही शो का विरोध हो रहा है. दरअसल ये विरोध बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान की शो में एंट्री को लेकर किया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्विटर पर एक बार फिर #Metoo ट्रेंड करने लगा है.
A 'MOLESTER' doesn't deserve any chance by any chance:)
— shruti (@shruti_ii_) October 2, 2022
बॉलीवुड के विवादित कलाकारों में साजिद खान का नाम ऊपर की कतार में रखा जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2018 में #Metoo मूवमेंट में उनका नाम एक या दो नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियों द्वारा उठाया गया था. साजिद खान के शो में आने से सोशल मीडिया यूज़र्स एक बार फिर भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि किसी मूवमेंट में आरोपी करार कर दिए आगे इंसान को किसी शो में कैसे जगह मिल सकती है. बिग बॉस वाले भला साजिद खान के करियर को एक और मौका क्यों दे रहे हैं? इसी कड़ी में एक बार फिर ट्विटर पर #Metoo ट्रेंड करने लगा है.
वहीं दूसरी ओर साजिद खान की शो में एंट्री हो चुकी है. जहां उन्होंने शो में एंट्री लेते ही कहा कि उन्हें अपना करियर को लेकर घमंड आ गया था. इसलिए वह बर्बाद हो गए. आपको बता दें, शो में साजिद को सपोर्ट करने को लेकर शहनाज़ गिल और कश्मीरा शाह भी बुरी तरह से ट्रोल हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर साजिद के खिलाफ नाराज़गी लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब देखना ये है कि क्या वह शो में टिक पाएंगे.
Name one MAN who was called out during India’s #MeToo who has faced the consequences of his actions? ONE.
As for the women, each of them was bullied, trolled, called a liar and god knows what else. I give up. There’s no point. We just can’t win. https://t.co/Uo3kXz5y7U— Janice Sequeira (@janiceseq85) October 2, 2022
साल 2018 में मीटू मूवमेंट में भी साजिद खान का नाम सामने आ चुका है. उस समय साजिद पर मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रैशेल व्हाइट समेत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इन लोगों में पत्रकार करिश्मा उपाध्याय का नाम भी शामिल था. इन सभी आरोपों के तर्ज़ पर ही साजिद को लेकर फिल्म असोसिएशन ने बैन लगा दिया था. इस विवाद के बाद से ही फिल्म मेकर मीडिया और पब्लिक से दूरी बनाए हुए हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव