मुंबई: बिग बॉस 16 खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है साजिद खान। जब से साजिद खान की एंट्री हुई है तब से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। साजिद पर लगे मीटू के आरोपों के बाद उन्हें शो से बाहर करने की मांग तेजी से फेल रही है। मंदाना करीमी और सोना मोहपात्रा जैसे सेलेब्स शो के मेकर्स को लेकर नाखुश है और उन्हें जमकर सुना रहे हैं। इसी बीच कुछ लोगों का साजिद को साथ भी मिल रहा है। इस लिस्ट में अब ‘भाभी जी घर पर हैं’ की पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे का नाम भी शामिल हो गया है।
शिल्पा शिंदे ने साजिद खान को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा है ‘अतीत में उनके साथ जो भी हुआ, हो सकता है कि वो उसे शो में ठीक करने आएं हो । कुछ लोग होते हैं जो अपनी गलतियों से सीखते हैं, उन्होंने सबके सामने बिग बॉस में अपनी गलतियां स्वीकारी है। मुझे लगता है कि उन्हें एक मौका जरूर देना चाहिए।
दरअसल, बिग बॉस 16 के प्रीमियर वाले दिन जब आखिरी कंटेस्टेंट के रूप में साजिद खान की एंट्री हुई थी, तब से सोशल मीडिया पर उनको लेकर विरोध किया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि साल 2018 में #Metoo मूवमेंट में उनका नाम एक या दो नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियों द्वारा उठाया गया था। साजिद खान के शो में आने से सोशल मीडिया यूज़र्स एक बार फिर भड़क गए है। सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि किसी मूवमेंट में आरोपी करार कर दिए आगे इंसान को किसी शो में कैसे जगह मिल सकती है। बिग बॉस वाले भला साजिद खान के करियर को एक और मौका क्यों दे रहे हैं? इसी कड़ी में एक बार फिर ट्विटर पर #Metoo ट्रेंड करने लगा है।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…