Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सायरा बानो ने दिलीप कुमार को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट- कोहिनूर के बिना तन्हा…

सायरा बानो ने दिलीप कुमार को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट- कोहिनूर के बिना तन्हा…

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को लेकर सायरा बानो ने इमोशनल पोस्ट लिखा है. सायरा बानो ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जब दिलीप साहब उनके साथ नहीं होते तो वे बहुत ही तन्हा महसूस करती हैं. बता दें कि दिलीप कुमार की तबीयत ठीक न होने की वजह से सायरा बानो पिछले कई सालों से उनके साथ साये की तरह साथ रहती हैं और उनकी सेवा करती हैं.

Advertisement
Dilip Kumar Death Rumours
  • July 12, 2018 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने अपने पति और बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. दरअसल दिलीप कुमार की तबीयत इन दिनों ठीक है, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर दिलीप कुमार चल फिर नहीं सकते. सायरा बानो पिछले काफी से दिलीप कुमार के साथ साये की तरह साथ रहती है. सायरा बानो हर पल दिलीप कुमार के साथ रहती है. वहीं सायरा बानो दिलीप कुमार के बिना अगर कहीं जाती हैं तो बहुत अकेला महसूस करती हैं.

दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर पेज से ट्वीट कर सायरा बानो ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है. अपने पहले ट्वीट में सायरा बानो ने लिखा है कि साहब स्वस्थ हैं और घर पर हैं. उन्होंने आगे यह लिखा है कि आप जैसे लाखों लोगों के प्यार और दुआ का आभार मानते हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि पिछले 52 वर्षों से हमारे साथ के साथ ये सिलसिला चलता आ रहा है.

सायरा बानो ने अपने अगले ट्वीट में इमोशनल होकर लिखा है कि पिछले 29 जून को शायद जीवन में पहली बार ऐसा मौका आया जब मैं बिना अपने कोहिनूर (दिलीप कुमार) के किसी समारोह में गई. सायरा बानो ने आगे लिखा कि मैं तन्हा महसूस कर रही थी. उन्होंने बताया कि मैं असिया फारुखी की बेटी निदा के निकाह में गई थी. बिना साहब के बहुत ही अकेलापन महसूस हो रहा था, लेकिन बहुत से लोगों से मिलने का मौका मिला. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि कृपया मेरे कोहिनूर की सेहत और ख़ुशियों के लिए इसी तरह दुआएं करते रहिये. बता दें कि सायरा बानो दिलीप कुमार को प्यार से कोहिनूर बुलाती हैं.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1017348024585146368

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1017348505457823744

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1017350607454302208

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1017351170896154625

Soorma Movie Overseas UAE Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा को भारत ही नहीं UAE से भी मिला शानदार रिव्यू

Soorma Movie Trade Analyst Review: दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू के दमदार अभिनय के साथ सूरमा को फिल्म समीक्षक ने दिए साढ़े तीन स्टार

 

Tags

Advertisement