Saira Banu: दिलीप कुमार के दुनिया से जाने के बाद टूट गयी थी सायरा बानो, पीएम मोदी की बातों से आई थी हिम्मत

नई दिल्लीः अभिनेत्री सायरा बानो ने सात जुलाई को दिलीप कुमार की पुण्यतिथि के मौके पर इंस्टाग्राम डेब्यू किया था, तब से वह फैंस के साथ अपने करियर से जुड़ी पुरानी बातें साझा कर रही हैं। अब एक बार फिर सायरा ने अपनी यादों को याद किया है। अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फोटोज साझा कर उस पल को याद किया जब उन्होंने अपने पति दिलीप कुमार को हमेशा के लिए खो दिया था।

दिलीप कुमार के जाने से टूट गई थीं सायरा बानो

अभिनेत्री की जिंदगी में उनके पति ही सब कुछ थे। उनको खोने के बाद सायरा बानो पूरी तरह से टूट गई थीं। हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि पति के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीने की आस दी थी। उस समय अभिनेत्री पूरी तरह बिखर चुकी थीं।

नोट साझा कर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

सायरा ने हाल ही में, पीएम मोदी से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए सायरा ने एक लंबा-चौड़ा भावुक नोट लिखा है। सायरा ने लिखा, “7 जुलाई 2021 की सुबह, 7 बजे, एक दिन, साल और समय, जब दिलीप साहब मुझे और इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए, जिससे वह बहुत प्यार करते थे, कभी वापस नहीं लौटने के लिए मैं उनकी कमी के दर्द से जूझ रही थी। पंद्रह मिनट तक बेहोश रहने के बाद किसी ने मुझे फोन किया, सुबह के साढ़े सात बजे थे और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज मेरे कानों तक पहुंची, उन्होंने सांत्वना भरे शब्द कहे, “आप अपने आप को संभालिए और एक बात जान लीजिये कि हम आपके परिवार हैं।”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, उस पल में प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों ने मुझमें फिर से जान भर दी। तब से मैं उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस दुख के समय में मुझे हिम्मत दी। अफसोस स्वास्थ्य की वजह से मैं उनसे मिल नहीं पाई। यहां तक कि उनकी एक मुंबई यात्रा के दौरान भी मैं दोबारा स्वास्थ्य समस्याओं के वजह से नहीं मिल सकी।”

यह भी पढ़ें – http://Tiger 3: ‘टाइगर 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भाईजान दिखे शानदार अंदाज में, ये सेलेब्स भी हुए शामिल

Tags

bollywood hindi newsbollywood news in Hindidilip kumardilip kumar deathEntertainment News In HindiinkhabarPM modipm narendra modiSaira banosaira bano agesaira bano instagramsaira bano narendra modi meeting
विज्ञापन