Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saina Nehwal Biopic: सायना नेहवाल की बायोप‍िक में श्रद्धा कपूर की जगह लेने जा रहीं परिणीति चोपड़ा को आखिर किस बात का सता रहा डर

Saina Nehwal Biopic: सायना नेहवाल की बायोप‍िक में श्रद्धा कपूर की जगह लेने जा रहीं परिणीति चोपड़ा को आखिर किस बात का सता रहा डर

Saina Nehwal Biopic: सायना नेहवाल की बायोपिक की बायोपिक से श्रद्धा कपूर बाहर हो चुकी हैं और उनकी जगह अब ये रोल केसरी स्टारर परिणीति चोपड़ा निभाएंगी. एक खबर के मुताबिक श्रद्धा कपूर इस फिल्म से अलग हो गई हैं क्योंकि उनके पास फिल्म की शूटिंग के लिए टाइम नहीं था.

Advertisement
  • April 3, 2019 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सायना नेहवाल की बायोपिक की बायोपिक से श्रद्धा कपूर बाहर हो चुकी हैं और उनकी जगह अब ये रोल केसरी स्टारर परिणीति चोपड़ा निभाएंगी. एक खबर के मुताबिक श्रद्धा कपूर इस फिल्म से अलग हो गई हैं क्योंकि उनके पास फिल्म की शूटिंग के लिए टाइम नहीं था. बता दें कि इससे पहले खबर थी कि श्रद्धा कपूर पिछले साल सिंतबर मं इस फिल्म की शूटिंग शूरु करने वाली थी. लेकिन शूटिंग शूरु होने से पहले इस साल सायना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा कपूर की जगह परिणीति चोपड़ा को रिप्लेस कर दिया गया है.

वहीं अब इस बायोपिक में काम करने के लिए परिणीति चोपड़ा को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. साथ ही परिणीति को अपने बैडमिंटन के कौशल को निखारने के लिए हर दिन सुबह 5 बजे उठ कर उसकी प्रैक्टिस करनी होगी. इसके अलावा साइना नेहवाल की बयोपिक में काम करने को लेकर एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उनका प्रैक्टिस का टाइम और दिन का शेड्यबस जल्दी शुरू होता है क्योंकि उन्होंने ऐसे समय में स्लॉट बुक किए हैं, जहां कोई ध्यान भंग नहीं होता है.

परिणीति चोपड़ा ने बताया कि हम सुबह 6 बजे शुरू अभयास की शूरुआत करते हैं और सुबह 8 बजे तक करते हैं. मुझे अगले नौ महीनों के लिए ऐसे ही चलना होगा जो काफी मुश्किल लग रहा है. लेकिन मैं इसके बारे में बहुत हैरान और तैयार हूं. मैं फिल्म और सायना के साथ अपना बैस्ट देना चाहती हूं. परिणीति चोपड़ा ने कहा कि ये भूमिका उनके और निर्देशक अमोल गुप्ते के लिए एकदम सही है और टीम ये सुनिश्चित कर रही है कि उसे वे सब कुछ मिले जिसकी उसे जरूरत है.

https://www.instagram.com/p/Bvf-FBaAmBG/

बता दें कि सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए तैयारी करने के बारे में परिणीति चोपड़ा ने कहा कि सब कुछ अच्छी तरह से किया जाना है और सभी सूचनाओं को प्रसारित करना और इसे स्क्रीन पर प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण है. इसके लिए में बहुत खुश हूं कि मैं इस फिल्म का एक अहम हिस्सा हूं और साथ ही थोड़ा डर भी हैं कि क्या मैं ये सब अच्छे से कर पाऊंगी.

https://www.instagram.com/p/Bud06FbgTfR/

साथ ही परिणीति चोपड़ा की हाल ही में फिल्म केसरी रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन बटोरा था. 

https://www.instagram.com/p/BuYvqSsADv-/

https://www.instagram.com/p/BuTkRLGgYzD/

https://www.instagram.com/p/Bu_dA9YgJeV/

Sidharth Malhotra Captain Vikram Batra Biopic: कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक की इस महीने शूटिंग होगी शुरू, दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का जलवा

Kalank Title Track First Look: कलंक टाइटल ट्रैक में रूप आलिया भट्ट के साथ जफर वरुण धवन का दिखा रोमांस, फर्स्ट लुक रिलीज

Tags

Advertisement