मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सैफ के घर के CCTV फुटेज में आरोपी की तस्वीर भी आ चुकी है लेकिन पुलिस खाली हाथ है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है।
CCTV कैमरे में जो तस्वीर सामने आई है, उसमें आरोपी के हाथ में लकड़ी की छड़ी और हेक्सा ब्लेड लिये दिखाई दे रहा है। साथ ही सीढ़ियों से भागने के दौरान वह टीशर्ट पहनते हुए नजर आ रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आरोपी सीढ़ियों पर भागने के दौरान कपड़े क्यों पहन रहा था? बता दें कि इस हमले में सैफ अली खान की नौकरानी भी घायल है। कहा जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति नौकरानी से ही बहस कर रहा था, तभी सैफ आ गए थे।
आरोपी की जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें वह रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता हुआ दिख रहा है। घटना अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर हुई। इससे पहले बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से ही घर में घुसा था। गिरफ़्तारी के बाद ही आगे की खबर साझा की जाएगी।
उधर करीना कपूर ने मीडिया से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि हमारे परिवार के लिए यह समय मुश्किल भरा है। आप सबसे रिक्वेस्ट है कि हमारे प्राइवेसी का ख्याल रखें। किसी तरह की अफवाह वाली खबर न छापें। आप लोगों ने जिस तरह सैफ के लिए चिंता जताई है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।