Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif, Kareena Taimur Diwali Celebration Photo: दिवाली पर बेटे तैमूर के साथ कुर्ता-पजामा पहने नजर आए सैफ अली खान तो सूट में दिखीं करीना कपूर

Saif, Kareena Taimur Diwali Celebration Photo: दिवाली पर बेटे तैमूर के साथ कुर्ता-पजामा पहने नजर आए सैफ अली खान तो सूट में दिखीं करीना कपूर

Saif, Kareena Taimur Diwali Celebration Photo: दिवाली का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी दिवाली की धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर अवसर पर सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई की गलियों में दिखाई पड़े. इस अवसर पर सैफ और करीनी बेटे तैमूर के साथ ट्रेडिशनल लिबास में नजर आए.

Advertisement
Saif, Kareena Taimur Diwali Celebration Photo: Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan Diwali celebration with son Taimur Ali khan photo
  • November 7, 2018 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश भर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी दीपावली मनाने का जश्न शुरू हो गया है. इस मौके पर सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में मुंबई की गलियों में दिखाई पड़े. पारम्परिक ड्रेस में तीनों लोग बेहद आकर्षक दिख रहे हैं. सैफ अली खान और बेटे तैमूर ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. फोटोज में तैमूर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. 

दरअसल आज दीवाली के दिन करीना कपूर का बड़ी बहन करिश्म कपूर के ऑफिस में पूजा हुई. इस अवसर पर सैफ अली खान, करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ पूजा में शामिल होने करिश्मा कपूर के ऑफिस पहुंचे. तस्वीर में बेहद मासूम दिख रहे तैमूर अपनी मां करीना का हाथ पकड़े हुए उनके साथ चल रहे हैं. तैमूर का मां के साथ हाथ पकड़कर चलना फैन्स को काफी पंसद आ रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bp363QYBX4F/

https://www.instagram.com/p/Bp4B3Qxglrk/

https://www.instagram.com/p/Bp38aFShvum/

हाल ही में फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने अपने बेटा यश और बेटी रूही के साथ करीना कपूर खान के बेटे का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में तीनों बच्चे बॉल टब में रंग-बिरंगी गेदों के साथ खेलते नजर आए थे. ऐसा कहा जाता है कि करन जौहर और करीना कपूर पक्के दोस्त हैं जिसके चलते कभी-कभी करीना कपूर अपने बेटे तैमूर को उनके बच्चों के साथ खेलने के लिए तैमूर ले आती हैं. तैमूर के पेरेंट्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान  इन दिनों अपने-अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं. करीना कपूर खान डायरेक्टर करन जौहर की बड़े बजट की फिल्म तख्त  में काम रही हैं इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. वहीं सैफ अली खान सीक्रेड पार्ट टू और तानाजी की शूटिंग में विजी हैं.

Taimur Ali Khan: करीना कपूर की अजीबोगरीबो बात, कहा- तैमूर अली खान की आंखें उन्हें लगती हैं जापानी समुराई जैसी

Taimur Ali Khan-Inaaya Naumi Kemmu Halloween Photos: बॉलीवुड स्टार किड्स पर हैलोवीन का जादू, तैमूर अली खान बने मॉन्स्टर तो क्यूट भूत लगीं इनाया

Tags

Advertisement