Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Angry On Paparazzi: पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान, जानें क्या बोला-

Saif Angry On Paparazzi: पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान, जानें क्या बोला-

नई दिल्ली: सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के रॉयल कपल(Saif Angry On Paparazzi) में से एक हैं। हर स्टार्स की तरह सैफ और करीना की तस्वीरें भी क्लिक करने के लिए पैपराजी के बीच होड़ लगी रहती है, लेकिन इस वजह से कई बार सैफ अली खान नाराज हो चुके हैं और […]

Advertisement
Saif Angry On Paparazzi: पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान, जानें क्या बोला-
  • January 9, 2024 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के रॉयल कपल(Saif Angry On Paparazzi) में से एक हैं। हर स्टार्स की तरह सैफ और करीना की तस्वीरें भी क्लिक करने के लिए पैपराजी के बीच होड़ लगी रहती है, लेकिन इस वजह से कई बार सैफ अली खान नाराज हो चुके हैं और पैपराजी को डांट लगा चुके हैं। दरअसल, इस बार भी सैफ अली खान ने कुछ ऐसा ही किया है।

पैपराजी पर भड़के सैफ

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें सैफ अली खान(Saif Angry On Paparazzi) पैपराजी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अपने छोटे बेटे जेह का हाथ पकड़कर स्टेडियम से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। उस दौरान पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करने लगते हैं। लेकिन सैफ को ये चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और फिर वो पैपराजी पर भड़क जाते हैं।

ये कहा सैफ अली खान ने-

बता दें कि इस दौरान सैफ अली खान कहते हैं कि रुकिए.. एक सेकंड भाईसाहब पहले थोड़ी लाइट कम कीजिए…यहां सब बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं और आप लोग इसको फिल्म इवेंट मत बनाइए। आपको जानकारी दे दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर स्टेडियम पहुंचे थे जहां उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह फुटबॉल खेल रहे थे।

सैफ और करीना का वर्कफ्रंट

इन दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सैफ आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर ने रावण का किरदार निभाया था। बता दें कि फिल्म में सैफ के किरदार को काफी पसंद किया गया था। वहीं, करीना कपूर खान की बात करें तो वो आखिरी बार वेब सीरीज ‘जाने जान’ में नजर आई थीं और इसके अलावा एक्ट्रेस अब जल्द ही हंसल मेहता की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आने वाली है।

यह भी पढ़े:

Advertisement