Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: कैमरा मैन पर निकला सारा अली खान का गुस्सा, चीखने चिल्लाने के बाद माफी मांग हुईं रवाना

Video: कैमरा मैन पर निकला सारा अली खान का गुस्सा, चीखने चिल्लाने के बाद माफी मांग हुईं रवाना

सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक कैमरा मैन पर गुस्सा दिखाती नजर आ रही हैं. हालांकि गुस्सा करने के बाद सारा ने उस कैमरा मैन से माफी भी मांग ली लेकिन सारा का एंग्री लुक देख कैमरा मैन के पसीने छूट गए थे. सिंबा गर्ल सारा का इससे पहले भी हम गुस्सा देखा जा चुका है जब वो मंदिर के बाहर गरीबों को दान देती नजर आई थीं.

Advertisement
sara ali khan in angry mood
  • September 21, 2018 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  सारा अली खान जल्द ही फिल्म केरदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जहां उनके परिवार उत्साहित है तो वही ं सारा के फैंस भी सारा को फिल्म पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है. सारा की एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए मीडिया के कैमरे इधर से उधर भागते दिखाई दे हैं हालांकि कई बार कैमरा पर्सन को उनकी फोटो क्लीक करना भारी पड़ा है. और अब एक बार फिर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें सारा एक कैमरापर्सन पर तमतमाती नजर आ रही हैं. 

दरअसल सारा अली खान अपनी डांस क्लास के बाद गेट पर बैठी फोन पर किसी से बातें कर रही थीं इसी बीच एक कैमरा मैंन उनकी फोटो पर फोटो क्लिक करने लगा फिर क्या था सारा वहां से उठी और पड़ गई उस कैमरा पर्सन के पीछे और उसे जमकर बातें सुनाई. सारा को गुस्से में लाल देख कैमरा मैन ने उनसे माफी मांगनी शुरू कर दी और फिर सारा वहां से निकल अपनी कार में बैठ गईं लेकिन सारा ने जाते जाते उस कैमरा मैन से अपने व्यावहार के लिए माफी मांगी. हालांकि इससे पहले भी सारा मीडिया पर गुस्सा दिखा चुकी हैं. 

बता दें केदारनाथ के अलावा सारा अली खान रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी. सिंबा में सारा के साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे. फिल्म से दोनों के लुक सामने आ चुके हैं और सेट से कई मजेदार फोटो भी लीक हो चुकी है. करण जौहर और रोहित शेट्टी की इस फिल्म को लेकरल सारा खासी उत्साहित हैं जिसका जिक्र वो पहले कर चुकी हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bn8869cg1k0/?taken-by=bollywoodnewzz

सिंबा फिल्म की जान रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने जब उतार दी सोनू सूद की टी-शर्ट

रणवीर सिंह की सिंबा में तब्बू ने मारी सरप्राइज एंट्री, सेट पर रोहित शेट्टी के साथ दिखी चेहरे पर मुस्कान

 

 

Tags

Advertisement