Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काला हिरण शिकार मामला: बरी होने के बाद पूल में तैमूर के साथ नजर आए सैफ अली खान

काला हिरण शिकार मामला: बरी होने के बाद पूल में तैमूर के साथ नजर आए सैफ अली खान

सैफ अली खान काला हिरण शिकार मामले से बरी हो के बाद बेटे तैमूर के साथ वक्त बितात नजर आए हैं. सैफ अली खान जोधपुर से मुंबई वापस लौटे और बेटे तैमूर पत्नी करीना कपूर खान के साथ वक्त बिताया. इस दौरान तैमूर खान एक बार फिर बिना शर्ट के दिखाई दिए. तैमूर खान मॉम करीना और डैडी सैफ अली खान के साथ काफी खुश नजर आए.

Advertisement
saif ali khan with taimur ali khan and kareena kapoor after Blackbuck poaching case
  • April 7, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सैफ अली खान काला हिरण शिकार मामले में बरी हो चुके हैं. जिसके बाद सैफ अली खान ने राहत की सांस ली है. उसके बाद सैफ अली खान जोधपुर से मुंबई वापस लौटे और बेटे तैमूर के साथ वक्त बिताया. तैमूर खान एक बार फिर बिना शर्ट के दिखाई दिए. तैमूर खान मॉम करीना और डैडी सैफ अली खान के साथ काफी खुश नजर आए. करीना ने मसाबा का येलो कलर का आउटफिट पहना हुआ था. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं सैफ अली खान कैजुअल लुक में नजर आए. छोटे नवाब तैमूर खान पापा सैफ के साथ पूल के पास मस्ती करते हुए नजर आए.

तैमूर अली खान बॉलीवुड स्टार किड्स में बहुत ज्यादा ही पॉपुलर है. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल रहती है. हाल ही तैमूर खान बिना सहारे के चल रहे थे. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर छाई रही है. सोशल मीडिया पर करीना से ज्यादा लोग तैमूर अली खान को देखना पसंद करते है. तैमूर अपने जन्म से ही मीडिया में वायरल रहे है. तैमूर अपने नाम के कारण मीडिया की सुर्खियों में बन चुके है.

बता दें कि काला हिरण शिकार में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान भी आरोपी थे. लेकिन जोधपुर कोर्ट ने सैफ समेत 3 बॉलीवुड स्टार को बरी कर दिया है. यह घटना फिल्म हम साथ साथ के सेट पर हुई थी. सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा दी गई है. सलमान खान इस समय जेल में हैं. सलमान के वकील ने कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की है जिसका फैसला आज होना है.

https://www.instagram.com/p/BhOzy0tjv68/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BhQpxUfAH-N/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BhQq2rNgjZs/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BhQpfVJH8O8/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BhQoUgxjK9w/?hl=en&tagged=taimuralikhan

https://www.instagram.com/p/BhOqK2IAPwo/?hl=en&taken-by=taimuralikhanl

https://www.instagram.com/p/BhOp-8bgY72/?hl=en&taken-by=taimuralikhanl

VIDEO: जब सलमान खान की सजा पर शाहरुख खान ने कहा था- स्टारडम की चुका रहे कीमत

Video: एजाज खान ने सलमान खान की सजा पर छेड़ा मुस्लिम राग, फैसले को बताया गलत

Blackbuck Poaching Case: सलमान खान ने नहीं खाया जेल का खाना, वर्कआउट कर बहाया पसीना

Tags

Advertisement