नई दिल्ली : इस समय 500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष जमकर विरोध का सामना कर रही है. फिल्म रामायण पर आधारित है जहां 2 अक्टूबर को फिल्म की पहली झलक यानि फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया. टीज़र सामने आने के बाद सोशल मीडिया […]
नई दिल्ली : इस समय 500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष जमकर विरोध का सामना कर रही है. फिल्म रामायण पर आधारित है जहां 2 अक्टूबर को फिल्म की पहली झलक यानि फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया. टीज़र सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottAdipurush की मांग उठने लगी. फिल्म टीज़र में सबसे ज़्यादा ट्रोलिंग का जिसने सामना किया वो थे सैफ अली खान जिन्होंने फिल्म में लंकापति रावण की भूमिका निभाई है. उनके लुक को लेकर अब तक बवाल नहीं थमा है इसी बीच सैफ ने महाभारत में काम करने की इच्छा जता दी है.
आदिपुरुष इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है. कई संस्थानों की ओर से भी फिल्म को नोटिस जारी कर दिया गया है. फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभा रहे हैं. जहां उनके लुक ने फिल्म के लिए एक अलग ही विवाद खड़ा कर दिया है. सैफ के रावण लुक की तुलना खिलजी तक से की जा रही है. इसी बीच उन्होंने एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने महाभारत में भी काम करने की इच्छा जताई है. अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात करते हुए सैफ कहते हैं कि ‘हमारी पीढ़ी के पास ड्रीम सब्जेक्ट है, जिसे हर कोई करना चाहेगा. अगर कोई लॉर्ड ऑफ रिंग्स की तरह महाभारत बनाता है तो मैं उसका हिस्सा जरूर बनना चाहूंगा.’
इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कच्चे धागे के समय अजय देवगन से बात भी की थी. सैफ आगे कहते हैं कि उन्हें महाभारत में कर्ण का रोल काफी अपीलिंग लगता है. इसके अलावा बाकी कई ऐसे किरदार हैं, जो उन्हें पसंद हैं. गौरतलब है कि अभी सैफ के रावण लुक को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं रहा है. और इसी बीच उनका ये बयान सामने आया है.