मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को गंभीर अभिनय के लिए करोड़ों प्रशंसक पसंद करते हैं. हाल ही में सैफ ने ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में सरताज सिंह नामक खुद्दार पुलिस अधिकारी का रोल किया था. नेट फ्लिक्स की यह वेब सीरीज बड़ी हिट साबित हुई थी. दर्शकों ने सैफ के अभिनय को खूब सराहा भी था. सेक्रेड गेम्स की सफलता के बाद सैफ के पास कई फिल्मों के ऑफर आए, जिसकी शूटिंग इस समय चल रही है. इसी बीच सैफ की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके कपड़ों पर खून का दाग लगा है. पहली नजर में इस तस्वीर को देख कर सैफ के प्रशंसकों का निराश होना लाजिमी है. लेकिन पूरी कहानी जानकर दर्शक एक और दमदार फिल्म का इंतजार करने लगेंगे. आईए जानते हैं सैफ की इस तस्वीर की कहानी.
सैफ अली खान के पास इस समय दो बड़ी फिल्में हैं. नवदीप सिंह की ‘हंटर’ के साथ-साथ सैफ अजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म ‘तानाजी’ में भी काम कर रहे हैं. हंटर की शूटिंग की कुछ तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थी, जिसमें सैफ नागा साधु के भुमिका में दिख रहे थे. अब सैफ के खून से सने कपड़ों की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो तानाजी फिल्म की है. मिली जानकारी के अनुसार तानाजी फिल्म में सैफ खलनायक उदयभान राठौड़ की भूमिका निभा रहे हैं.
अजय देवगन के साथ तानाजी में काम करने पर सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं अजय के काम करने के तरीके को पसंद करता हूं. उसके साथ तानाजी में काम कर मैं काफी खुश हूं. अजय सिनेमा को पसंद करता है. उसे फिल्म निर्माण की अच्छी समझ है. देशभक्ति और सुपर हीरो वाली यह फिल्म बच्चों को पसंद आएगी.” बताते चले कि सैफ और अजय ने एक साथ कई फिल्में की है. कच्चे धागे, एलओसी कारगिल और ओंकारा में दर्शक दोनों के काम को एक साथ देख चुके हैं.
अजय देवगन और सैफ अली खान की यह फिल्म मराठा यौद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक है. इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ खलनायक उदयभान राठौड़ की भूमिका में हैं. गौरतलब हो कि तानाजी मालसुरे छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और महान यौद्धा थे. तानाजी और शिवाजी एक साथ कई युद्दों में शामिल थे. मिली जानकारी के मुताबिक अजय देवगन की यह फिल्म 3D है.
सैफ अली खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्निचरवाला
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…