Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Ali Khan Trainig for Taanaji: सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी एक्शन से भरपूर, पहली बार बॉलीवुड में एक्शन सिखाने आ रही है जर्मनी की एक टीम

Saif Ali Khan Trainig for Taanaji: सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी एक्शन से भरपूर, पहली बार बॉलीवुड में एक्शन सिखाने आ रही है जर्मनी की एक टीम

Saif Ali Khan Trainig for Taanaji: तानाजी के एक एक्शन फिल्म होने की वजह से सैफ अली खान को भी काफी मेहनत करनी पड़ रही है. तानाजी के मेकर्स ने अपनी फिल्म के एक्शन सीन्स को और दमदार बनाने के लिए एक इंटरनेशनल टीम की मदद ली हैं. पहली बार बॉलीवुड में ट्रेनिंग देने के लिए जर्मनी से एक टीम बुलाई गई है.

Advertisement
Saif Ali Khan Trainig for Tanaji
  • February 13, 2019 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सैफ अली खान आने वाले दिनों में एक के बाद एक दो एक्शन ड्रामा फिल्मों में नजर आने वाले हैं. सैफ अली खान कि फिल्म तानाजी लगातार खबरों में बनी हुई हैं. फिल्म में अपने किरदार के बारें में अब तक सैफ अली खान कुछ भी खुलकर बोलते नजर नहीं आएं हैं. सैफ अली खान ने फिल्म तानाजी के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. फिल्म के पहले हिस्से को मुंबई में ही फिल्माया गया है जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है. अब आगे के हिस्से की शूटिंग की फिल्म मेकर्स तैयारियों में जुटे हैं.

एक्शन फिल्म होने की वजह से सैफ अली खान को भी काफी मेहनत करनी पड़ रही है. तानाजी के मेकर्स ने अपनी फिल्म के एक्शन सीन्स को और दमदार बनाने के लिए एक इंटरनेशनल टीम की मदद ली हैं. पहली बार बॉलीवुड में ट्रेनिंग देने के लिए जर्मनी से एक टीम बुलाई गई है. ये टीम फिल्म के एक्शन सीन्स को बेहतर तरीके से फिल्माने में एक्टर सैफ अली खान की मदद करेगी. अब टीम मेंबर्स सैफ अली खान को फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए ट्रेन करेंगे. जर्मनी की ये टीम एक साथ कई प्रोजेक्टस पर काम करती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये टीम कितनी पॉपुलर है.

सैफ अली खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. अगले हफ्ते से जर्मनी की टीम के साथ सैफ अली खान ट्रेनिंग लेंगे. फिल्म तानाजी के अगले शेड्यूल की शूटिंग फरवरी के आखिर तक शुरु होने की खबरें हैं.
Netflix Sacred Games Season 2: वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 होगा धमाकेदार, कास्टिंग डायरेक्टर शिवम गुप्ता ने किया खुलासा सैफ अली खान- नवाजउद्दीन करेंगे धमाल
Saif Ali Khan in Dil Bechara: दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान

https://www.instagram.com/p/BsyC1d8lizJ/

Tags

Advertisement