सैफ अली खान कि मदद करने वाले ऑटो ड्राईवर भजन सिंह राणा के काम की तारीफ की गई है. ड्राईवर भजन सिंह को एक संस्था ने पुरस्कृत किया है.
मुंबई: 15 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से वार किया गया था। हमलावर ने सैफ पर 6 वार किए थे, जिसके बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गया और खून से लथपथ हो गया। ऐसे में उसे एक ऑटो में अस्पताल ले जाया गया। जिस ऑटो में सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया था, उसके ड्राइवर को अब इनाम मिला है .
सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर भजन सिंह राणा को 11 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। एक संगठन ने ड्राइवर को उसकी सेवा के लिए इनाम देकर उसकी प्रशंसा की है।
इससे पहले ड्राइवर भजन सिंह राणा ने मिडिया से बात की थी और उस रात सैफ अली खान की हालत के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- ‘उनकी (सैफ की) गर्दन से खून बह रहा था, उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था और बहुत सारा खून बह गया था. वो खुद चलकर मेरे पास आए, उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था. वो घायल थे और मुझे बस उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाना था, हम आठ-दस मिनट में अस्पताल पहुँच गए.’
ड्राइवर ने आगे बताया था कि सैफ और तैमूर ऑटो में लगातार एक-दूसरे से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा था- ‘वो एक-दूसरे से अंग्रेजी में बात कर रहे थे. सैफ लगातार ऑटो में बच्चे से बात कर रहे थे. मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं उस समय उनकी मदद कर सका.’
आपको बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हॉलिडे कोर्ट में सुनवाई (19 जनवरी को) के बाद उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें :-