Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने धर्म को लेकर रखे अपने विचार, कहा- अधिक धार्मिक होने को लेकर रहती है चिंता

नई दिल्ली। बॉलीवुड के नवाब यानी एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan)अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री अलग पहचान रखते हैं। यही नहीं, अक्सर वो अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं रहते। हालांकि, सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करना पसंद करते हैं। […]

Advertisement
Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने धर्म को लेकर रखे अपने विचार, कहा- अधिक धार्मिक होने को लेकर रहती है चिंता

Nidhi Kushwaha

  • February 13, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। बॉलीवुड के नवाब यानी एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan)अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री अलग पहचान रखते हैं। यही नहीं, अक्सर वो अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं रहते। हालांकि, सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करना पसंद करते हैं। वैसे तो सैफ अली खान धर्म को लेकर कम ही बात करते हैं लेकिन हाल ही उन्होंने अपने धर्म को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिक धार्मिक होने को लेकर चिंता रहती है। इस दौरान सैफ ने धर्म और आध्यत्मिकता पर अपने विचार पेश किए।

बता दें कि सैफ अली खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। सैफ अली खान के पिता मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान थे और उनकी मां बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने समय की सबसे खूबसूरत अदाकारओं में से एक हैं।

धर्म को लेकर क्या बोले सैफ?

दरअसल, एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) ने धर्म के बारे में बातचीत की । उन्होंने कहा कि मैं रियल लाइफ में अज्ञेयवादी (Agnostic) हूं। मैं इस मामले में धर्मनिरपेक्ष हूं, मुझे लगता है कि बहुत अधिक धर्म मुझे चिंतित करता है क्योंकि वे पुनर्जन्म पर ज्यादा जोर देते हैं न कि इस जीवन पर। मुझे लगता है कि धर्म को एक संगठन के रूप में बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है और बहुत सारी समस्याएं हैं – जो मूल रूप से मेरे भगवान या आपके भगवान या किसका भगवान बेहतर है, से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, सैफ ने कहा कि वो हायर पावर के अस्तित्व में विश्वास करते हैं लेकिन उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं है कि वह शक्ति क्या है?

वर्कफ्रंट की बात

वहीं अगर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार एक्टर प्रभास और कृति सेनन के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे। इस फिल्म में वो रावण के रोल में दिखाई दिए थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इस समय सैफ के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर वो काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बेटी की खुदकुशी पर मल्लिका राजपूत की मां ने बताई आंखों देखी कहानी

 

Advertisement