Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Ali Khan Sacred Games 2 Promo: सेक्रेड गेम्स 2 से सामने आया आया सैफ अली खान का बेहद दमदार डायलॉग प्रोमो, देखें वीडियो

Saif Ali Khan Sacred Games 2 Promo: सेक्रेड गेम्स 2 से सामने आया आया सैफ अली खान का बेहद दमदार डायलॉग प्रोमो, देखें वीडियो

Saif Ali Khan Sacred Games 2 Promo: सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. सेक्रेड गेम्स 2 से सामने आया यह प्रोमो वीडियो काफी दमदार है. बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स 2 की स्ट्रीमिंग 15 से नेटफ्लिक्स पर होगी.

Advertisement
Saif Ali Khan as Sartaj Singh new Dialogue Promo release from Sacred Games 2 Netflix
  • August 6, 2019 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 का प्रसारण जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है. फिल्म सेक्रेड गेम्स 2 से सैफ अली खान का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. सेक्रेड गेम्स 2 से सामने आया यह प्रोमो वीडियो काफी दमदार है. सेक्रेड 2 का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. सैफ अली खान की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.

करीब 15 सेकेंड के सेक्रेड गेम्स के इस प्रोमो वीडियो में सैफ अली खान यानि सरताज के हाथों से खून निकलता हुआ दिख रहा है और वे अपने घायल हाथ से बैंडेज बांधते नजर आ रहे हैं. पट्टी बांधते हुए सैफ अली खान पुरानी बातों को याद करते हैं. इस दौरान सैफ अली खान की दमदार आवाज में एक बेहद शानदार डायलॉग यलॉबोलते सुनाई दे रहे हैं . अपने इस डायलॉग में सैफ कहते हैं- हम तुम्हारी मदद करना चाहते हैं, हम दोनों फेल हैं, तुमने अपनी ड्यूटी नहीं की, मैंने भी नहीं की. क्यों आती है ये कुर्बानी बार-बार …

बता दें कि सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स काफी हिट साबित हुई थी. सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी, राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आए थे. सेक्रेड गेम्स 2 में भी सैफ अली खान और नवाजुद्दीन की अहम भूमिका में दिखेंगे.

Netflix 199 Mobile Subscription Plan: नेटफ्लिक्स भारत में कम कीमत पर देगा सब्सक्रिप्शन, 199 रुपये के प्लान की जानें पूरी डिटेल

Netflix 199 Mobile Subscription Plan: नेटफ्लिक्स भारत में कम कीमत पर देगा सब्सक्रिप्शन, 199 रुपये के प्लान की जानें पूरी डिटेल

Tags

Advertisement