Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Ali Khan Revelation: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से आखिर क्यों इनसिक्योर हुए सैफ अली खान, वीडियो में किया खुलासा

Saif Ali Khan Revelation: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से आखिर क्यों इनसिक्योर हुए सैफ अली खान, वीडियो में किया खुलासा

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सैफ अली खान ने खुलासा करते हुए बताया है कि वो एक बार शाहरुख खान ने इनसिक्योर हुए थे, जब उन्हें शाहरुख की तरह एक्टिंग करने के लिए कहा गया था. बता दें कि सैफ अली खान जल्द ही अजय देवगन की फिल्म तानाजी में नजर आने वाले है.

Advertisement
Saif Ali Khan revealed at koffee with karan 6, he got insecure because of Shah Rukh Khan
  • March 9, 2019 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहरुख खान और सैफ अली खान दोनों बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर हैं. जहां एक ओर शाहरुख खान को रोमांसिंग किंग कहा जाता है वहीं सैफ अली खान ने बॉलीवुड को रोमांटिक कॉमेडी का शानदार आइडिया दिया है. लेकिन कॉफी विद करण के सीजन 6 में सैफ अली खान ने शाहरुख खान को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. सैफ ने उस बात का खुलासा किया जब उन्हें पहली बार शाहरुख खान को लेकर बॉलीवुड में इनसिक्योरिटी फील हुई थी.

दरअसल, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीजन 6 में आए सभी सेलिब्रिटी की झलक देखने को मिल रही है. जिसमें सैफ अली खान भी मौजूद है. इस वीडियो में सैफ अली खान शो के दौरान शाहरुख को लेकर ये बड़ा खुलासा करते दिख रहे हैं. सैफ ने बताया कि – कल हो ना हो की शूटिंग के दौरान मुझसे कहा गया आपको शाहरुख की तरह एक्टिग करनी है. यह बात सुनकर में शॉक्ड हो गया है.

सैफ ने आगे यह भी कहा – अरे नहीं क्या मैं अच्छी खुद अच्छी एक्टिंग नहीं करता हूं. यह बातें सैफ ने करण जौहर के सामने बताई. वहीं शो के मेकर्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान इन दिनों अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म तानाजी में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं.

Sushant Singh Rajput Dil Bechara Release Date: सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा की रिलीज डेट 29 नवंबर, अजय देवगन की तानाजी से टकराएगी फिल्म

Kareena kapoor Ajay Devgn Satyagraha film: सत्याग्रह में करीना कपूर ने अजय देवगन को इस वजह से किस करने से किया था इंकार

Tags

Advertisement