September 8, 2024
  • होम
  • सैफ अली खान ने हटाया करीना का नाम का टैटू, उसके बाद ऐसा क्या बनवाया, फैन हो गए हैरान

सैफ अली खान ने हटाया करीना का नाम का टैटू, उसके बाद ऐसा क्या बनवाया, फैन हो गए हैरान

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : May 14, 2024, 8:30 pm IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड में जब भी बेहतरीन जोड़ियां कि बात की जाती है तो, उनमें से एक नाम सैफ और करीना का भी लिया जाता है. दोनों की शादी को अक्टूबर में 12 साल हो जाएंगे. शादी के इतने साल होने के बाद भी दोनों गोल्स देना और एक दूसरे की तारीफ करने में नहीं थकते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता है कि वह बिल्डिंग के बाहर एक दूसरे को किस कर रहे हैं. वहीं अब एक और वीडियो सैफ अली खान का वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान में रह गए, चलिए बताते है कि आखिर ऐसा क्या है वीडियो में…

 

सैफ ने बनवाया टैटू

 

सैफ अली खान और करीना कपूर अपनी मूवी को लेकर सुर्खियों में तो बने ही रहते है, लेकिन  निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों बटोरते रहते है. अभी हाल ही में सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल तो देखा जा सकता  है, जिसमें देख सकते है कि सैफ ने करीना के प्यार में एक टैटू बनवाया था, उसे उन्होंने अब हटा दिया है. हालांकि सैफ के ऐसा करने से बहुत सारे फैंस हैरान रह गए हैं और तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं.

 

 

Saif Ali Khan removed Kareena's name tattoo
Saif Ali Khan removed Kareena’s name tattoo

 

वीडियो हुआ वायरल

 

सैफ अली खान के इस वायरल वीडियो में उनके हाथ पर करीना कपूर के नाम का टैटू के बजाए शिव जी के त्रिशूल का टैटू दिख रहा है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद फैंस पूंछ रहे है कि क्या सैफ और करीना अलग होने वाले है. तो दूसरी तरफ कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो सैफ के हाथ पर त्रिशूल बना हुआ देखने के बाद खुश नजर आ रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि इन्होंने भी शिवजी का त्रिशूल बनवाया हुआ है और यूजर ने कहा जय महाकाल.

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि शिवजी के त्रिशूल का बना हुआ यह टैटू परमानेंट नहीं हैं. शूटिंग होने के बाद फिर सैफ इस टैटू को हटवा सकते है. बता दें कि सैफ अली ने आखिरी बार मूवी आदि पुरुष किए थें. इस मूवी में सैफ ने रावण का रोल अदा किए है. जिसके चलते अभिनेता को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

 

 

ये भी पढ़ें: पानी को पीया एसिड समझकर, फिर जो हुआ, शायद आप पढ़ ना पाए…

ये भी पढ़ें: WPI inflation: थोक महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 1.26% हुई, 13 महीने में सबसे ज्यादा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन