बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह की फिल्म बाजार का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. लंबे समय से ये फिल्म अपनी रिलीज का इंतजार कर रही थी और अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बाजार शहर के उधेड़बुन और स्टॉक एक्चेंज पर बनी है. फिल्म का ट्रेलर बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज में रिलीज किया गया है. ये फिल्म स्टॉक ट्रेडिंग और शेयर मार्केट पर केंद्रित है इसलिए मेकर्स ने इसे बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज में रिलीज करने का मन बनाया था.
फिल्म के ट्रेलर को बडे़ ही शानदार तरीके से पूरी सुरक्षा के बीच रिलीज किया गया है. बता दें फिल्म का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है वहीं निखिल आडवाणी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. सैफ अली खान की कोई फिल्म लंबे समय बाद रिलीज होने जा रही है. बाजार की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब ये फिल्म 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में सैफ अली खान के साथ राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी.
बता दें फिल्म से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसमें वो सूट बूट में सोफे पर बड़े ही शाही ्अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं. जिसके साथ टैगलाइन थी बड़ा आदमी बनना है तो लाइन क्रॉस करनी होगी. वहीं सैफ अली खान के लुक के बाद फिल्म की अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने भी अपना लुक शेयर किया. फोटो के साथ चित्रांगदा ने लिखा परफेक्ट वाइफ एंड परफेक्ट मदर. तो बाजार के ट्रेलर ने फिल्म देखने की बेताबी बढ़ा दी होगी.
Baazaar trailer launch Date: सैफ अली खान की फिल्म बाजार का ट्रेलर इस दिन होगा लॉन्च
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…