Saif Ali Khan Movie Laal Kaptaan Teaser Released, Watch Video: सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म लाल कप्तान का बेहद दमदार टीजर वीडियो रिलीज हुआ है. फिल्म लाल कप्तान की यह टीजर वीडियो दिल दहला देने वाला है, जिसमें सैफ अली खान अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी. बता दें कि 11 अक्टूबर बॉलीवुड के लाल बादशाह अमिताभ बच्चन का भी जन्मदिन है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की मच अवेटेड फिल्म लाल कप्तान का बेहद दमदार टीजर वीडियो रिलीज हुआ है. फिल्म लाल कप्तान की यह टीजर वीडियो दिल दहला देने वाला है, जिसमें सैफ अली खान अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लाल कप्तान के टीजर वीडियो में सैफ अली खान रोंगटे खड़े कर देने वाली एक बेहद दमदार डायलॉग भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं. सैफ की फिल्म लाल कप्तान आनंद एल राय के प्रोडक्शन में बन रही है, जबकि फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं. बता दें कि सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी.
जी हां सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान का धमाकेदार रिलीज वीडियो रिलीज किया हया है. फिल्म के टीजर वीडियो के साथ ही सैफ की फिल्म लाल कप्तान की रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है. फिल्म लाल कप्तान 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा ऱही है. फिल्म के टीजर वीडियो की बात की जाए तो लाल कप्तान के टीजर सैफ अली खान बेहद डरावने लुक में नजर आ रहे हैं. टीजर में सैफ एक अंधेरे जंगल में अकेले बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में सैफ एक बेहद दमदार डायलॉग बोलते हुए अपने चेहरे पर भस्म लागते दिख रहे हैं.
Har Ram Ka Apna Raavan, Har Ram Ka Apna Dussehra. Presenting #SaifAliKhan in and as Laal Kaptaan. Directed by @nopisingh, the hunt will begin on 11th October 2019.#ErosNow @aanandlrai @zyhssn @deepakdobriyal #ManavVij @cypplOfficial @ErosIntlPlc #HappyBirthdaySaifAliKhan pic.twitter.com/qF8Epfd9uu
— Eros Now (@ErosNow) August 16, 2019
सैफ अली खान लाल कप्तान के इस टीजर वीडियो में जो डायलॉग बोलते दिख रहे हैं वो काफी डरावना है. सैफ वीडियो में डायलॉग बोलते दिख रहे है – हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा … बता दें कि लाल कप्तान पहले 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.