Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कालाकांडी’ का पहला गाना ‘स्वैगपूर का चौधरी’ रिलीज, दिखा सैफ अली खान का जबरदस्त ‘स्वैग’

‘कालाकांडी’ का पहला गाना ‘स्वैगपूर का चौधरी’ रिलीज, दिखा सैफ अली खान का जबरदस्त ‘स्वैग’

सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' का पहला गाना ‘स्वैगपूर का चौधरी’ रिलीज हो गया है. ‘स्वैगपूर का चौधरी’ गाने में फिल्म के सभी लीड कास्ट भी नजर आ रहे हैं. कालाकांडी फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय ओबरॉय, ईशा तलवार, शोभिता धुलीपाला, कुनाल रॉय, दीपक दोबरिया, विजय राज, अमांडा रोसरिया और अमायरा दस्तर हैं.

Advertisement
‘स्वैगपूर का चौधरी’
  • December 24, 2017 12:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. इस बीच सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है. ‘कालाकांडी’ के गाने ‘स्वैगपूर का चौधरी’ में सैफ अली खान का जबरदस्त ‘स्वैग’ देखने को मिल रहा है. हाल ही में ‘कालाकांडी’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ का ट्रेलर भी काफी शानदार था. ‘स्वैगपूर का चौधरी’ गाने में सैफ अली खान के अलावा फिल्म के सभी लीड कास्ट भी नजर आ रहे हैं. 

फिल्म ‘कालाकांडी’ के पहले गाने ‘स्वैगपूर का चौधरी’ को अक्षय वर्मा ने गाया है. ‘स्वैगपूर का चौधरी’ गाने को  कंपोज समीर उडीन ने किया है. वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में सैफ अली खान के साथ कई किरदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में विजय राज भी हैं, विजय राज गाली देते हुए दिखते हैं. फिल्म ब्लैक कॉमेडी आधारित हैं. कालाकांडी फिल्म को अक्षत वर्मा ने डॉयरेक्ट किया है.

खास बात यह है कि अक्षत ने ही इस फिल्म की पटकथा लिखी है. कालाकांडी फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय ओबरॉय, ईशा तलवार, शोभिता धुलीपाला, कुनाल रॉय, दीपक दोबरिया, विजय राज, अमांडा रोसरिया और अमायरा दस्तर हैं. 

बता दें कि सैफ अली खान इससे पहले रंगून और शैफ में नजर आए थे. और ये फिल्में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने में असफल रही थीं. इसीलिए सैफ अली खान के फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. सैफ की फिल्म शैफ एक ऐसे पिता पर आधारित थी जो अपने बेटे के सपने पूरे करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. जबकि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला था. लेकिन सैफ अली खान कोकटेल, ओमकारा, हम तुम, फैंटम, जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की खूब तारीफें करवा चुके हैं.

‘कालाकांडी’ के ट्रेलर में गालियों की भरमार, सैफ अली खान का दिखा मजेदार अंदाज

सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी का ट्रेलर रिलीज, 12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

https://youtu.be/RsfUZe606LQ

 

Tags

Advertisement