Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Ali Khan Kareena Kapoor Romantic Photo : सैफ अली खान की बाहों में नजर आईं करीना कपूर, शादी की छठी सालगिरह का ऐसा मनाया जश्न

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Romantic Photo : सैफ अली खान की बाहों में नजर आईं करीना कपूर, शादी की छठी सालगिरह का ऐसा मनाया जश्न

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Romantic Photo : करीना कपूर ने अपनी शादी की छठी सालगिरह पर सैफ अली खान के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में करीना कपूर सैफ अली खान की बाहों में नजर आ रही हैं.

Advertisement
saif ali khan kareena kapoor romantic photo
  • October 17, 2018 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Saif Ali Khan Kareena Kapoor Romantic Photo : सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के 6 साल पूरे हो गए हैं. दोनों की शादीशुदा जिंदगी बेदह खूबसूरत तरीके से चल रही है. करीना कपूर ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर सैफ अली खान के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में करीना कपूर सैफ अली की बाहों में नजर आ रही हैं. दोनों की इस रोमांटिक फोटो पर फैंम जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कोई कह रहा है मेड फॉर इच अदर तो कोई रब ने बना दी जोड़ी. 

बता दें सैफ अली खान और करीना कपूर 5 साल के अफेयर के बाद साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी पहुंचे थे. सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के चार साल बाद उनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान रखा. तैमर अली खान के क्यूटनेस के लाखों दीवाने हैं. इन दिनों सैफ अली खान और करीना कपूर से कहीं ज्यादा उनके नवाबजादे सुर्खियों में रहते हैं. तैमूर अली खान की क्यूटनेस को कैमरे में कैद करने के लिए मीडिया के कैमरे तकटकी लगाए रहते हैं. 

करीना कपूर ने तैमूर अली खान के जन्म के बाद काफी समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी और फिर उसके बाद वो फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आईं. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आईं. वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. इस फिल्म में सोनम कपूर का बोल्डअंदाज देखने को मिला. करीना कपूर एक अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ एक अच्छी पत्नी और मां भी है यहां पर ये कहना गलत नहीं होगा.  

https://www.instagram.com/p/BpA8WHUnRZB/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

https://www.instagram.com/p/BnONyTlHI3k/?hl=en&taken-by=therealkareenakapoor

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor 6th Wedding Anniversary: शादी की छठी सालगिरह पर सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच तैमूर अली खान का दिखा क्यूट लुक

Saif Ali Khan in Ajay Devgn’s Taanaji: 12 साल बाद अजय देवगन के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान, फिल्म तानाजी में बनेंगे खलनायक

Tags

Advertisement