Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan Pre Birthday Party Photo Video: सैफ अली खान-करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Taimur Ali Khan Pre Birthday Party Photo Video: सैफ अली खान-करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Taimur Ali Khan Pre Birthday Party Photo Video: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान एक बार फिर चर्चाओं में है. दरअसल हाल ही में तैमूर का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया. इस पार्टी में उनकी कजिन और कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू और रणविजय सिंह भी अपनी बेटी कायनात सिंह ने भी शिरकत की. पार्टी के फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Saif ali khan Kareena Kapoor Khan throws Taimur Ali Khan Pre Birthday Party, Kainaat Singha, Inaaya Naumi Kemmu attend celebrations with parents
  • December 7, 2018 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सितारें तो लाइमलाइट में रहते ही हैं लेकिन उनके बच्चे भी किसी से कम नहीं है. अगर स्टार किड्स की बात करें तो सबसे पहले ध्यान सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान आते हैं. तैमूर अली खान की फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ ही दिनों में तैमूर का जन्मदिन आने वाला है, ऐसे में करीना और सैफ ने हाल ही में तैमूर की प्री बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की है जिसमें अपनी मां की गोद में ब्लू टी शर्ट पहने तैमूर काफी क्यूट लग रहे हैं.

हालांकि सिर्फ तैमूर ही नहीं बल्कि उनकी कजिन और कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू भी पार्टी में पहुंची. फ्रॉक पहने इनाया बेहद सुंदर और प्यारी लग रही हैं. इनाया के पिता कुणाल खेमू और मां सोहा अली खानने भी तैमूर के जन्मदिन में शिरकत की. वहीं इनके अलावा एमटीवी रोडीज फेम और बॉलीवुड अभिनेता रणविजय सिंह भी अपनी बेटी कायनात सिंह के साथ नन्हें तैमूर के प्री बर्थडे बैश में पहुंचे. प्री बर्थडे बैश की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BrF8O8Inzyc/

https://www.instagram.com/p/BrF90Y-gZ5I/

https://www.instagram.com/p/BrF96KXn_0s/

https://www.instagram.com/p/BrF-arElI2T/

https://www.instagram.com/p/BrF9–_nNir/

हाल ही में तैमूर अली खान और इनाया अपने प्ले स्कूल पहुंचे तो सबकी नजर उनपर टिक गई. अक्सर दोनों बहन भाई एक साथ खेलते और मस्ती करते हुए नजर आते हैं. बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि सैफ अली खान और करीना कपूर नहीं चाहते हैं कि उनके बेटे की फोटो मीडिया में आए. ऐसे में उनके फैंस को काफी दुख हुआ था. हालांकि इसके कुछ दिनों बाद तैमूर की फोटो सामने आने पर सभी फैन्स खुश हो गए.

Karan Johar’s Cute Twins Video : करण जौहर के बच्चों यश और रुही की क्यूटनेस भूला देगी तैमूर अली खान की मस्ती

Taimur Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu Cute Photo: तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू ने प्ले स्कूल में की जमकर मस्ती, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement