Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान के साथ कहां की उड़ान भरने जा रहा है ये गर्ल गैंग, करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर और मलाईका अरोड़ा भी हैं साथ

सैफ अली खान के साथ कहां की उड़ान भरने जा रहा है ये गर्ल गैंग, करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर और मलाईका अरोड़ा भी हैं साथ

इस प्राईवेट जेट में सैफ अली खान के साथ करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलाईका अरोड़ा और ये गर्ल गैंग गोवा जा रहे हैं जहां 31 जनवरी को अमृता अरोड़ा का बर्थडे सेलीब्रेट किया जाएगा. जी हां 37 बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी और इस मौके पर ये सभी उनके खास दोस्त गोवा में जुटेंगे. अब आप सोच रहे होंगे की इस फोटो में बर्थडे गर्ल अमृता तो कहीं नजर नहीं आ रही हैं तो बता दें कि वो शायद अपने पति शकील लदाक के साथ गोवा पहुंचेंगीं.

Advertisement
saif ali khan
  • January 30, 2018 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: करिश्मा कपूर और मलाईका अरोड़ा खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सैफ अली खान के साथ पूरा गर्ल गैंग नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे की मीडिया की नजर से बचकर ये पूरा ग्रुप कहां जा रहा है. दरअसल इस प्राईवेट जेट में सैफ अली खान के साथ सभी गोवा जा रहे हैं जहां 31 जनवरी को अमृता अरोड़ा का बर्थडे सेलीब्रेट किया जाएगा. जी हां 37 बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी और इस मौके पर ये सभी उनके खास दोस्त गोवा में जुटेंगे. 

अब आप सोच रहे होंगे की इस फोटो में बर्थडे गर्ल अमृता तो कहीं नजर नहीं आ रही हैं तो बता कि शायद अमृता अपने पति शकील लदाक के साथ गोवा पहुंचेंगीं. यानी जश्न की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस फोटो में करिश्मा कपूर करीना कपूर और मलाईका अरोड़ा खान सभी एक से बढ़कर एक लग रहे हैं, वहीं सैफ भी काफीा हैंडसम दिख रहे हैं. हाल ही में ये गैंग तैमूर अली खान के की बर्थडे पार्टी में पटौदी पैलेस में एक साथ नजर आया था और अब एक बार फिर से ये अमृता की बर्थडे पार्टी में जुट रहा है. 

https://www.instagram.com/p/BekPWslHfd8/?taken-by=malaikaarorakhanofficial

बता दें अमृता अरोड़ा सैफ अली खान और करीना कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं. करीना और अमृता जिम भी साथ जाती हैं दोनों ने कई बार जिम से अपने वीडियो और फोटोज शेयर की हैं. अब अब अमृता की बर्थडे पार्टी में ये ग्रुप करेगा जमकर धमाल. आपको बता दें अमृता ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनको फॉलो करते हैं. अमृता यहां काफी एक्टिव रहती हैं. 

एक-दूसरे के प्यार में पागल थे बॉलीवुड के ये 5 कपल, लेकिन शादी होने से पहले हो गए जुदा

टूट गई दोस्ती! बजरंगी भाईजान और सुल्तान के डायरेक्टर कबीर खान और सलमान खान के रिश्ते में आई दरार

https://www.youtube.com/watch?v=a5TnxEoqb3I

 

Tags

Advertisement