Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Ali Khan- Kareena Kapoor 6th Wedding Anniversary: शादी की छठी सालगिरह पर सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच तैमूर अली खान का दिखा क्यूट लुक

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor 6th Wedding Anniversary: शादी की छठी सालगिरह पर सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच तैमूर अली खान का दिखा क्यूट लुक

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor 6th Wedding Anniversary: बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे है. पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद, 16 अक्टूबर, 2012 को दोनों ने एक दूसरे से शादी की. शादी के चार साल बाद 20 दिसबंर 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ. आज अपनी वेडिंग एनवर्सिरी पर सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे है जिसकी क्यूट फोटो सामने आई है.

Advertisement
saif ali khan kareena kapoor khan celebrates 6th wedding anniversary with taimur ali khan
  • October 16, 2018 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान आज अपनी छठी मैरिज एनवर्सिरी मना रहे है. अपनी मैरिज एनिवर्सिरी पर दोनों ही बेटे तैमूर अली खान के साथ वेकेशन पर निकल गए है. सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों एक दूसरे को मैच करते हुए चेक शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं तो उनके छोटे नवाब तैमूर अली खान बीच में बैठे अपनी क्यूटनेस से सारी लाइमलाइट लूट रहे है. व्हाइट टीर्शट और जींस पहने तैमूर अली खान क्यूट लग रहे हैं वहीं उनके व्हाइट जूते भी मुस्कारा रहे है.

सैफ अली बेटे तैमूर के साथ अपनी शादी की छठी सालगिरह मानने का इससे अच्छा मौका शायद ही सैफ और करीना कपूर खान को मिला. पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान और करीना कपूर खान धूम धड़ाके से शादी की. दोनों की शादी में सैफ अली खान के दोनों बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान भी इस शादी में मौजूद थे.

https://www.youtube.com/watch?v=EKH8dpkFp7I

शादी के चार साल बाद, करीना कपूर और सैफ अली खान के जिंदगी में बेटे ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान रखा. तैमूर के इस नाम पर खूब कंट्रोवर्सी भी हुई लेकिन पटौदी के छोटे नवाब तैमूर की पहली फोटो जैसी ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तैमूर अली खान सबके फेवरेट बन गए. आए दिन उनकी नई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल होनी शुरु हुई. हाल ही में तैमूर का एक बेहद क्यूट वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें तैमूर अपना नाम टिम बोलते नजर आ रहे है. आखिर उनके म्ममी पापा ने जो ये नाम उन्हें दिया है.

https://www.instagram.com/p/Bo_BJvoFyo0/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bo-8Wx7gsyW/?hl=en&taken-by=taimuralikhanworld

Taimur Ali Khan Cute Video: सैफ अली खान- करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान को तैमूर नहीं टिम बोलिए जनाब

Taimur Ali Khan Joins Saif Ali Khan at Gym: सैफ अली खान के जिम पार्टनर हैं तैमूर अली खान, साथ में करते दिखे मस्ती

https://www.youtube.com/watch?v=SSoYC0XTeBA

Tags

Advertisement