बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। जहां एक-एक करके परिवार के सदस्य एक्टर से मिलने पहुंचे।
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। जहां एक-एक करके परिवार के सदस्य एक्टर से मिलने पहुंचे। हाल ही में रणबीर-आलिया की कार भी अस्पताल में देखी गई।
सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान भी उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान सोहा के पति और एक्टर कुणाल खेमू भी उनके साथ नजर आए। दोनों ही चिंतित नजर आए। सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर भी अस्पताल के बाहर स्पॉट की गईं। इब्राहिम की बहन सारा अली खान भी उनके साथ नजर आईं। दोनों कार से उतरे और सीधे अस्पताल के अंदर चले गए।
एक्ट्रेस सैफ से मिलकर घर लौट रही थीं। करीना ने मीडिया को पोज नहीं दिए। उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गाड़ी भी अस्पताल में दिखी। दोनों सैफ से मिलने पहुंचे थे। इससे पहले इब्राहिम अली खान भी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। वे काफी दुखी नजर आए।
जानकारी के अनुसार बॉलीबुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। लीलावती अस्पताल ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो चुकी है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक एक ही चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था और जैसे ही एक्टर को इसकी भनक लगी, चोर ने उन पर हमला कर दिया। उनके हाथ में चाकू लगने से वह घायल हो गए। इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :-
सैफ अली खान के घर में घुसकर नौकरानी से करने लगा…, एक्टर को आया गुस्सा…, पुुलिस ने किया बड़ा खुलासा