• होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान अब सेफ है, हालचाल लेने पहुंचे रणबीर-आलिया

सैफ अली खान अब सेफ है, हालचाल लेने पहुंचे रणबीर-आलिया

बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। जहां एक-एक करके परिवार के सदस्य एक्टर से मिलने पहुंचे।

Saif Ali Khan
  • January 16, 2025 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। जहां एक-एक करके परिवार के सदस्य एक्टर से मिलने पहुंचे। हाल ही में रणबीर-आलिया की कार भी अस्पताल में देखी गई।

बहन सारा बेसुध दिखी

सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान भी उनसे मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान सोहा के पति और एक्टर कुणाल खेमू भी उनके साथ नजर आए। दोनों ही चिंतित नजर आए। सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर भी अस्पताल के बाहर स्पॉट की गईं। इब्राहिम की बहन सारा अली खान भी उनके साथ नजर आईं। दोनों कार से उतरे और सीधे अस्पताल के अंदर चले गए।

इब्राहिम अली पहुंचे अस्पताल

एक्ट्रेस सैफ से मिलकर घर लौट रही थीं। करीना ने मीडिया को पोज नहीं दिए। उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गाड़ी भी अस्पताल में दिखी। दोनों सैफ से मिलने पहुंचे थे। इससे पहले इब्राहिम अली खान भी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। वे काफी दुखी नजर आए।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बॉलीबुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। लीलावती अस्पताल ने पुष्टि की है कि सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो चुकी है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक एक ही चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था और जैसे ही एक्टर को इसकी भनक लगी, चोर ने उन पर हमला कर दिया। उनके हाथ में चाकू लगने से वह घायल हो गए। इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें :-

सैफ अली खान पर हमले को लेकर अस्पताल ने जारी किया स्टेटमेंट, एक्टर की सर्जरी जारी, फैंस मांग रहे सलामती की दुआ

सैफ अली खान के घर में घुसकर नौकरानी से करने लगा…, एक्टर को आया गुस्सा…, पुुलिस ने किया बड़ा खुलासा