Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Ali Khan in Dil Bechara: दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान

Saif Ali Khan in Dil Bechara: दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान

Saif Ali Khan in Dil Bechara: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केजी और मैनी का नाम बदलकर अब दिल बेचारा हो चुका है. मेकर्स ने इसके नए नाम की घोषणा करते हुए फिल्म में नए एक्टर के जुड़ने के बारे में भी खुलासा किया है. सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ अब फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे जो फिल्म में Peter Van Houten का रोल निभाएंगे.

Advertisement
saif ali khan to play this role in sushant singh rajput's film dil bechara
  • February 8, 2019 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स की हिंदी रीमेक फिल्म स्टारर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म का नाम बदल चुका है. फिल्म का नाम पहले केजी और मैनी रखा गया था जिसके बाद कुछ ही घंटे पहले मेकर्स ने ट्वीट के साथ इसके नए नाम की घोषणा की. फिल्म का नाम अब दिल बेचारा रखा गया है. फिल्म के नए नाम के साथ ही इसमें नए एक्टर की भी एंट्री हो चुकी है.

फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग इस वक्त पेरिस में की जा रही है, और अब सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ फिल्म में एक्टर सैफ अली खान भी जुड़ चुके हैं. फिल्म में सैफ अली खान पीटर वान हाउतेन Peter Van Houten का रोल निभाएंगे, जिसे हॉलीवुड एक्टर Willen Dafoe  ने ओरिजनल फिल्म में निभाया था. फिल्म का निर्देशन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा कर रहे हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियोज की सीसीओ रूचा पाठक ने खुलासा किया कि फिल्म को नया नाम कैसे मिला.

उन्होंने बताया- ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान जो फिल्म के लिए गाने कंपोज कर रहे हैं, ने अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे एक गाने पर अपनी मजेदार धुन और गाना बनाया. जिसके बाद जब टीम ने यह गाना सुना तो हमें फिल्म के लिए इसमें नया टाइटल मिल गया. फिल्म से संजना सांघी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं जो इससे पहले रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्नस जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आ चुकी है. फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है जिसकी ऑफिशियल डेट की घोषणा अभी होनी बाकी है.

Film Kizie Aur Manny is now Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मौनी का नाम बदलकर हुआ दिल बेचारा

Sushant Singh Rajput On Ankita Lokhande: क्या अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ काम करने के लिए तैयार हैं सुशांत सिंह राजपुत, जानिए उन्होंने क्या कहा

Tags

Advertisement