Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saif Ali Khan in Ajay Devgn’s Taanaji: 12 साल बाद अजय देवगन के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान, फिल्म तानाजी में बनेंगे खलनायक

Saif Ali Khan in Ajay Devgn’s Taanaji: 12 साल बाद अजय देवगन के साथ नजर आएंगे सैफ अली खान, फिल्म तानाजी में बनेंगे खलनायक

Saif Ali Khan in Ajay Devgn's Taanaji: एक्टर अजय देवगन सुबेदार तानाजी मालुसरे पर बॉयोपिक बनाने जा रहे है. साल 2017 में ही अजय देवगन ने इसकी घोषणा कर दी थी. फिल्म में अजय देवगन तानाजी का किरदार निभाने वाले है और अब एक्टर सैफ अली खान ने भी फिल्म तानाजी में भी एंट्री कर ली है. दोनों आखिरी बार 2006 में फिल्म ओमकारा में साथ नजर आए थे.

Advertisement
saif ali khan to play anti hero in ajay devgn's taanaji bipoic
  • October 16, 2018 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सीरियस और शांत इमजे वाले एक्टर अजय देवगन ने पिछले साल जुलाई 2017 में सुबेदार तानाजी मालुसरे पर बॉयोपिक बनाने की घोषणा की थी. जो छत्रपति शिवाजी के जनरलों में से एक थे. ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन का तानाजी वाले लुक से भी फैंस को पता लगा. और अब एक साल बाद, मेकर्स ने एक्टर सैफ अली खान को भी फिल्म में कास्ट कर लिया है जो खलनायक के रोल में नजर आएंगे.

सैफ अली खान और अजय देवगन 12 साल के बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. आखिरी बार दोनों ने एक साथ  2006 में आई फिल्म ओमकारा में साथ काम किया था. फिल्म सुबेदार तानाजी मालुसरे अगले साल 2019 में रिलीज होगी. सैफ अली खान ने भी अजय देवगन के साथ फिल्म तानाजी से जुड़ने की बात की पुष्टि की.

उन्होंने कहा, “मैं अजय देवगन का सम्मान करता हूं. मुझे इस विशाल ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी है जो एक बाहुबली की तरह 3 डी में अनुभव देगा. अजय देवगन सिनेमा से प्यार करते है,  एक महान निर्माता है, और यह एक अच्छी फिल्म है क्योंकि इसमें देशभक्ति और इसकी वीरता पर काफी जोर दिया गया है.”

तानाजी के अलावा, सैफ अली खान फिल्म हंटर और बाजार में भी नजर आने वाले है. फिल्म हंटर में सैफ अली खान नागा साधु के रोल में देखिंगे जिसकी हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी, जबकि फिल्म बाजार में वह एक बिजनेसमैन के रोल में दिखेंगे.

Taimur Ali Khan Joins Saif Ali Khan at Gym: सैफ अली खान के जिम पार्टनर हैं तैमूर अली खान, साथ में करते दिखे मस्ती

Taimur Ali Khan Cute Video: सैफ अली खान- करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान को तैमूर नहीं टिम बोलिए जनाब

Tags

Advertisement