Saif Ali Khan in Ajay Devgn's Taanaji: एक्टर अजय देवगन सुबेदार तानाजी मालुसरे पर बॉयोपिक बनाने जा रहे है. साल 2017 में ही अजय देवगन ने इसकी घोषणा कर दी थी. फिल्म में अजय देवगन तानाजी का किरदार निभाने वाले है और अब एक्टर सैफ अली खान ने भी फिल्म तानाजी में भी एंट्री कर ली है. दोनों आखिरी बार 2006 में फिल्म ओमकारा में साथ नजर आए थे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सीरियस और शांत इमजे वाले एक्टर अजय देवगन ने पिछले साल जुलाई 2017 में सुबेदार तानाजी मालुसरे पर बॉयोपिक बनाने की घोषणा की थी. जो छत्रपति शिवाजी के जनरलों में से एक थे. ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन का तानाजी वाले लुक से भी फैंस को पता लगा. और अब एक साल बाद, मेकर्स ने एक्टर सैफ अली खान को भी फिल्म में कास्ट कर लिया है जो खलनायक के रोल में नजर आएंगे.
सैफ अली खान और अजय देवगन 12 साल के बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. आखिरी बार दोनों ने एक साथ 2006 में आई फिल्म ओमकारा में साथ काम किया था. फिल्म सुबेदार तानाजी मालुसरे अगले साल 2019 में रिलीज होगी. सैफ अली खान ने भी अजय देवगन के साथ फिल्म तानाजी से जुड़ने की बात की पुष्टि की.
उन्होंने कहा, “मैं अजय देवगन का सम्मान करता हूं. मुझे इस विशाल ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने में खुशी है जो एक बाहुबली की तरह 3 डी में अनुभव देगा. अजय देवगन सिनेमा से प्यार करते है, एक महान निर्माता है, और यह एक अच्छी फिल्म है क्योंकि इसमें देशभक्ति और इसकी वीरता पर काफी जोर दिया गया है.”
Honestly, among all the period films that are being made in #Bollywood, the poster of #Taanaji stands out. While those of most other films look tacky, this one is polished, detailed & informative. Can't wait to see @ajaydevgn as Subedaar Taanaji Malusare. Shoot begins tomorrow! pic.twitter.com/4umezDHLkI
— Himesh (@HimeshMankad) September 24, 2018
Ajay Devgn in #Taanaji – The Unsung Warrior… Filming starts today… Produced by Ajay Devgn and Bhushan Kumar… Directed by Om Raut… 22 Nov 2019 release. pic.twitter.com/Dh5IeNut3D
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2018
तानाजी के अलावा, सैफ अली खान फिल्म हंटर और बाजार में भी नजर आने वाले है. फिल्म हंटर में सैफ अली खान नागा साधु के रोल में देखिंगे जिसकी हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी, जबकि फिल्म बाजार में वह एक बिजनेसमैन के रोल में दिखेंगे.