Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali khan Viral Video: सैफ अली खान की बेटी सारा ने गाया फिल्म आशिकी 2 का गाना Tum Hi Ho

Sara Ali khan Viral Video: सैफ अली खान की बेटी सारा ने गाया फिल्म आशिकी 2 का गाना Tum Hi Ho

सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में सारा अपने फ्रेंड्स के फिल्म आशिकी-2 का गाना 'तुम ही हो' गाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में सारा का बॉलीवुड डेब्यू से पहले का लुक नजर आ रहा है जब वो हेल्दी हुआ करती थी. अब घंटो जिम में पसीना बहाकर सारा बी- टाउन की फिट एक्ट्रेेस लिस्ट में शामिल हो रहीं है. फैंस को सुशांत और सारा की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Sara Ali Khan (साभार - इंस्टाग्राम)
  • January 5, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में सारा अपने फ्रेंड्स के साथ एक अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस को पहली बार सारा का ये मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है. सारा फिल्म आशिकी-2 का गाना ‘तुम ही हो’ गाती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि सारा का यह लुक उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले का है. उस वक्त सारा अली खान काफी हेल्दी हुआ करती थी. 2013 में आई श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म आशिकी-2 का गाना ‘तुम ही हो’ म्यूजिक लवर्स के बीच काफी हिट हुआ था. यहीं सॉन्ग गाते हुए सारा अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती कर रही हैं.

उनका एक फ्रेंड गिटार बजाते हुए दिख रहा है. बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा का यह वीडियो शेयर किया गया है. स्लिम और परफेक्ट बॉडी शेप में नजर आने वाली सारा का यह पुराना वीडियो देख उनके फैंस के लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा. सारा डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं है. फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया गया है. दर्शकों को बॉलीवुड में अब एक नई और फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म को लेकर सारा के पैरेंट्स अमृता सिंह और सैफ अली खान भी काफी एक्साइटेड हैं.

इस बारे में सैफ ने कहा था, ‘सारा बहुत पैशनेट है. मुझे खुशी है कि उसकी पहली फिल्म आ रही है. मैंने उससे बस एक ही बात कही कि अपने काम के लिए हमेशा ईमानदार रहना.’ करीना कपूर खान भी सारा के काम से काफी खुश हैं. रियल लाइफ में भी करीना और सारा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. करीना सारा को उनका करियर बनाने में सपोर्ट कर रही हैं. फिल्म ‘केदारनाथ’ से सारा का लुक भी सामने आ चुका है. बता दें कि सारा की फिल्म केदारनाथ इस साल दिसंबर के अंत में रिलीज होने वाली है, तो सैफ अली खान की अगली फिल्म कालाकांडी 12 जनवरी को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BdiWUzpl_lI/?taken-by=bollywood

पापा सैफ अली खान के साथ COOL अंदाज में पार्टी करती दिखीं केदारनाथ की हिरोइन सारा अली खान, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

बेबो’ करीना कपूर का Vogue India के कवर पर बेहद हॉट एंड स्टाइलिश अवतार, तस्वीरें देख हो जाएंगे प्यार में पागल

 

 

 

 

Tags

Advertisement