Saif Ali Khan Birthday Party: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. सैफ अली खान ने अपना बर्थडे परिवार के साथ मनाया है जिसकी फोटो करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में अपने नवाबी अंदाज की वजह से पॉपुलर सैफ अली खान आज अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं. सैफ ने अपना बर्थडे परिवार के साथ मनाया है. जिसकी फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. सैफ की फोटो करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटो में सैफ के साथ उनके परिवार वाले और दोस्त शामिल हैं.
सैफ की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर के अलावा करिश्मा कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, कुणाल केमू और सोहा अली खान के अलावा उनके करीबी शामिल हैं. सैफ की बर्थडे पार्टी की फोटो सैफ के साथ करीना और करिश्मा नजर आ रही हैं. सैफ के केक पर वी लव यू सैफ लिखा हैं. सैफ के बर्थडे की फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है हैप्पी बर्थडे सैफू.
सैफ की बर्थडे पार्टी में करिश्मा कपूर ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं करीना कपूर काफी हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. करीना मे ब्लैक टॉप और ग्रे पैंट पहनी हुई है. तो वहीं सैफ ने वाइट कलर की पैंट-शर्ट पहनी हुई है. सैफ के बर्थडे पार्टी के फोटो के अलावा एक बूमरंग वीडियो भी शेयर की गई है वीडियो में करीना सैफ को किस कर रही हैं तो वहीं बाकि परिवार वाले खुशी से एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. सैफ ने अपने करियर की शुरुआत ‘परंपरा’ फिल्म से की थी और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. जिसमें मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, परिणीता, ना तुम जानो ना हम, दिल चाहता है, रहना है तेरे दिल में, हम तुम, सलाम नमस्ते, कॉकटेल, ता रा रमपम, नहले पे दहला, सनम तेरी कसम, लव आजकल, कुर्बान, रेस जैसी फिल्मों शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
https://www.instagram.com/p/Bmgq1VYFiKg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/BmgxsQxhIUh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/BmgxZu_lsTe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/Bmgv_U2FFYq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/Bmgu9D7lHkK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again