Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तैमूर अली खान की दिखी मस्ती भरी चाल, मीडिया का कैमरा देख चिढ़ाई जीभ

तैमूर अली खान की दिखी मस्ती भरी चाल, मीडिया का कैमरा देख चिढ़ाई जीभ

Taimur Ali Khan latest photos: सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनके प्रशंसकों की लिस्ट भी लंबी चौड़ी है. पैदा होने के साथ ही तैमूर की पॉपुलैरिटी में तो इजाफा हुआ को बढ़ता ही जा रहा है. फिलहाल तो उनकी इस लेटेस्ट फोटो में उनकी चाल और मीडिया कै कैमरा देख जीभ निकाल कर चिढ़ाना उफ इस फोटो को देख आपको भी तैमूर से प्यार हो जाएगा.

Advertisement
taimur ali khan cute photo
  • August 31, 2018 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Taimur Ali Khan latest photos: सैफ अली खान और करीना कपूर के साहबजादे तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस के साथ सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. तैमूर अली खान मीडिया का कैमरे देख वो शर्मांते नहीं बल्कि हर बार अलग अलग अंदाज में पोज देते नजर आते हैं. तैमूर अली खान ऐसे स्टार किड हैं तो पैदा होने के साथ ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं. उनकी हर फोटो के लोग फैन हो जाते हैं. तैमूर हाल ही में रक्षाबंधन पर ट्रेडिशन आउटफिट में अपनी बहनों के साथ नजर आए बहन इनाया नौमी और सारा अली खान के साथ उनकी एक से बढ़कर एक फोजोट देखने को मिली फिलहाल को तैमूर अली खान की ये लेटेस्ट फोटो भी कम गजब की नहीं लग रही है.

बता दें तैमूर अली खान इस लेटेस्ट फोटो में मीडिया का कैमरा देखते ही जीभ चिढ़ाने लगे इसके साथ ही उन्की ये मस्ती भरी चाल पर तो हर कोई फिदा हो जाए. आपको बता दें तैमूर तीन महीने बाद अपना दूसरा जन्मदिन मनाएंगे. पिछ जन्मदिन को बेहद धूमधाम से पटौदी पैलेस में मनाया गया था जिसमें करीना और सैफ के परिवार वालों और दोस्तों ने शिरकत की थी. तैमूर अली खान की इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें वो कमाल के क्यूट लग रहे थे और अब एक बार फिर से उनके बर्थडे का उत्साह है कि इस बात दो साल के होने जा रहे तैमूर का पुटौदी परिवार बर्थडे कैसे मनाएगा.

तैमूर अली खान के अलावा सोशल मीडिया पर उनकी बहन इनाया तौनी की फोटो भी काफी सुर्खियों में रहती है. इनाया अगले महीने एक साल की होने जा रही हैं और जाहिर सी बात है उनके जन्मदिन की भी जमकर तैयारी हो रही होगी. तो देखते हैं अगले महीने भाई बहन की इस जोड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर कितना धमाल मचाती है.

रक्षाबंधन पर तैमूर अली खान के हाथ पर बहन इनाया नौमी और सारा अली खान ने बांधी राखी, दिल जीत लेगी इनकी ये क्यूट फोटोज 

Saif Ali Khan Birthday Party: सैफ अली खान ने मनाया अपना 48वां जन्मदिन, करिश्मा कपूर, सारा अली खान सहित शामिल हुए ये स्टार्स

https://www.youtube.com/watch?v=D1s7DXRc7hQ

https://www.youtube.com/watch?v=RDwZztCE3jk

Tags

Advertisement