Taimur Ali Khan: सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान का जन्मदिन मुंबई में नहीं मना रही हैं. तैमूर के जन्मदिन के लिए करीना और सैफ मुंबई से निकल भी गए हैं, दोनों को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया. तैमूर को सैफ ने अपने कंधों पर बैठा के रखा था और वह अच्छे मूड में दिखाई दे रहे थे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान का जन्मदिन भारत नहीं विदेश में होगा. कुछ दिन पहले सैफ और करीना ने तैमूर के प्री-बर्थडे बैश पार्टी भी रखी थी लेकिन वह तैमूर का जन्मदिन मुंबई नहीं मनाएंगे. पिंकविला की खबर के अनुसार सैफ अली खान और करीना कपूर को तैमूर के साथ शनिवार की रात मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया और वह साउथ अफ्रीका जा रहे हैं. इससे साफ होता है कि 20 दिसंबर, 2018 को तैमूर दो साल के हो जाएंगे और उनके इस जन्मदिन को करीना और सैफ साउथ अफ्रीका में मनाने वाले हैं.
मुंबई के एयरपोर्ट पर सैफ और करीना के साथ तैमूर बहुत खुश दिखाई दे रहे थे, इसके साथ ही वह फोटो क्लिक कराने के लिए भी खुश दिख रहे थे. तैमूर कैमरा देखते ही इधर-उधर भागने लगते हैं, इसलिए सैफ ने उन्हें अपने कंधों पर बैठा लिया था. तैमूर ने इस दौरान ब्लू कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी और सैफ ने लाइट व्हाइट कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था. वहीं करीना ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट पहनी हुई थी और हाथ में एक बैग था.
वहीं अगर सैफ अली खान और करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना राज मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म गुड न्यूज में काम कर रही रही हैं. फिल्म गुड न्यूज में करीना के साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं. इसके साथ ही सैफ अली खान नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. पहले सीजन में सैफ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मिलकर अच्छा अभिनय किया था.