Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पापा सैफ अली खान ने दिया नन्हें नवाब तैमूर को नया नाम, प्यार से बुलाते है ‘TIM’

पापा सैफ अली खान ने दिया नन्हें नवाब तैमूर को नया नाम, प्यार से बुलाते है ‘TIM’

तैमूर की मासूमियत को देखकर सैफ ने भी अपने बेटे को नया नाम द‍िया है. सैफ अली खान ने तैमूर को  प्यार से टिम (TIM) बुलाते है. बेशक तैमूर की क्यूटनेस को देख के ही सैफ ने इतना प्‍यारा नाम चुना है. तैमूर बहुत ही स्पेशल हैं क्योंकि उनके पास जेनेटिक्स का खजाना है. उनकी झलक राजकपूर, रबिंद्रनाथ टैगोर से मिलती है तो उनकी शख्सियत मंसूर अली खान पटौदी जैसी है. उन्होनें बताया कि वह अपने बेटे को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल में डालने वाले हैं.

Advertisement
तैमूर अली खान
  • January 10, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सैफ और करीना के लाडले बेटे तैमूर अली खान हमेशा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर खबरों में रहते हैं.अभी कुछ दिनों पहले वो अपने मम्मी-पापा के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए स्विटजरलैंड गए थे जहां वो काफी मस्ती करते भी दिखे. और अभी म्म्मी करीना के साथ एयरपोर्ट पर जींस और शर्ट पहने टफ लुक में तैमूर बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहें थे.  तैमूर की मासूमियत को देखकर सैफ ने भी अपने बेटे को नया नाम द‍िया है. सैफ अली खान ने तैमूर को  प्यार से टिम (TIM) बुलाते है.

बेशक तैमूर की क्यूटनेस को देख के ही सैफ ने इतना प्‍यारा नाम चुना है. सैफ और करीना जहां भी जाते हैं उनसे तैमूर के बारे में जरुर सवाल किया जाता है.  हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि तैमूर बहुत ही स्पेशल हैं क्योंकि उनके पास जेनेटिक्स का खजाना है. उनकी झलक राजकपूर, रबिंद्रनाथ टैगोर से मिलती है तो उनकी शख्सियत मंसूर अली खान पटौदी जैसी है. उन्होनें बताया कि वह अपने बेटे को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल में डालने वाले हैं.

हालांक‍ि वे उसे हॉस्‍टल में 13 साल की उम्र के बाद ही भेजेंगे. इसकी वजह के बारे में सैफ का कहना है- बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनको हम बच्चों को घर पर नहीं सिखा पाते. राइडिंग, आउटडोर और तमाम चीजें सीखने के बाद ही बच्चे अपने पैर पर खड़े होने के काबिल बनते हैं. बता दें कि, तैमूर अली खान मीडिया के चहेते स्टारकिड में से हमेशा टॉप पर रहते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि तैमूर वाकई में नवाब और बेहद खास हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर ने कभी तैमूर को मीडिया से छिपाने की कोशिश नहीं की.वो हमेशा कहते हैं कि अगर वो तैमूर को छिपाते तो मीडिया उनका पीछा करती लेकिन अब सब ठीक है.

https://www.instagram.com/p/BdwnMMRFvs-/?taken-by=iamgeeshiakhan

https://www.instagram.com/p/BdsRkv2lQYw/?taken-by=iamgeeshiakhan

Photos: सैफ अली खान, करीना कपूर खान और सोहा अली खान समेत ये सितारे कालाकांडी&की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे

https://www.youtube.com/watch?v=RsfUZe606LQ

Tags

Advertisement