नई दिल्ली, कश्मीरी पंडितों पर दिए विवादित बयान के बाद अब पहली बार साई पल्लवी ने सफाई दी है. उन्होंने अपने इस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में उन्होंने उस विवादित बयान को लेकर सफाई दी है जो अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए दिया था.
पिछले दिनों अपने सांप्रदायिक बयान को लेकर फंसने वाली साई पल्लवी अब अपने इस स्टेटमेंट पर सफाई देती नज़र आ रही हैं. जहां उन्होंने पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, कि उनके इस बयान को काफी तोड़मोड़कर पेश किया गया. उन्होंने सवाल का जवाब बेहद न्यूट्रल होकर दिया था जिसे किसी और ही दिशा में ले जाया गया. अभिनेत्री ने आगे बताया कि कैसे पिछले कुछ दिन उनके लिए बेहद ट्रॉमैटाइज्ड रहे हैं.
अपने इस वीडियो में साई कहती हैं, ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी बयान को लेकर मैं आप सभी के साथ बातचीत कर रही हूं. मैं हमेशा से ही अपना दिल खोलकर बात करती हूं. मैं ये भी जानती हूं कि मैंने अपना पक्ष रखने में देरी कर दी, लेकिन मुझे माफ कर दीजिये. मैं कहना चाहूंगी कि मेरी बातों को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है. मैं केवल इतना वहां कहना चाह रही थी कि धर्म के नाम पर कोई भी विवाद हो तो वह गलत चीज होती है. मैं न्यूट्रल इंसान हूं. मुझे विशवास नहीं हुआ कि जो कुछ भी मैंने कहा उसे किस ढंग से लिया गया और प्रस्तुत किया गया. मैं कहना चाहती हूँ कि इंटरव्यू के दौरान कही गई बातें खराब तरीके से ली गई हैं.
इन दिनों साईं पल्लवी अपनी अगली फिल्म Virata Parvam के प्रमोशनल इवेंट्स में नज़र आ रही हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में दिया गया उनका विवादित बयान खूब सुर्खियां पकड़ रहा है. दरअसल यह बयान हाल ही में रिलीज़ हुई विवादित फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर था. जहाँ साई पल्लवी ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा के सीन्स की तुलना मोब लिंचिंग से कर दी. अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं एक न्यूट्रल वातावरण में बड़ी हुई हूं. मैंने अपने जीवन में लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे में बहुत कुछ सुना है. लेकिन मैं ये अभी भी नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत.
अभिनेत्री आगे कहती हैं, फिल्म में कश्मीरी पंडितों की किस तरह हत्या की गई ये दिखाया जा रहा है. दूसरी ओर, कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को भी बड़ी बेदर्दी से पीटकर उससे जय श्री राम के नारे लगाने का मामला सामने आया था. यह घटना भी धर्म के नाम पर हिंसा है. दोनों घटनाओं में अंतर क्या है? वह आगे कहती हैं कि उनकी फैमिली ने उन्हें हमेशा एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी है. आपको पीड़ितों की रक्षा करने की जरूरत है.’
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…