October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साई पल्लवी ने भारतीय सेना को कहा 'पाकिस्तान का आतंकवादी', एक्ट्रेस को ये कहना पड़ा महंगा!
साई पल्लवी ने भारतीय सेना को कहा 'पाकिस्तान का आतंकवादी', एक्ट्रेस को ये कहना पड़ा महंगा!

साई पल्लवी ने भारतीय सेना को कहा 'पाकिस्तान का आतंकवादी', एक्ट्रेस को ये कहना पड़ा महंगा!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : October 26, 2024, 11:53 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक ऑनलाइन लीक हो गया था और फैन्स भी उत्साहित हो गए थे. वीडियो में एक्ट्रेस को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘पाकिस्तानी लोग भारतीय सेना को आतंकवादी समूह कहते हैं’. लेकिन हमारे लिए वे नहीं हैं. मुझे ये हिंसा समझ नहीं आती. इससे फैंस नाराज हो गए हैं और अब एक्ट्रेस को इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

एक्ट्रेस को ये कहना पड़ा महंगा

जैसे ही वीडियो दोबारा सामने आया, नेटिज़ेंस ने ऐसी टिप्पणियों के लिए साई पल्लवी की आलोचना की. एक X यूजर ने पूछा- क्या भारत ने कभी दूसरे देशों के क्षेत्रों पर आक्रमण किया है, जिन्हें आतंकवादी माना जाएगा? क्या भारत को हमेशा पाकिस्तान और चीन से अपने एरिया की रक्षा करने का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा है? तो फिर भारतीय सैनिकों को आतंकवादी क्यों माना जाएगा?

भड़के हिंदुस्तान के लोग

एक यूजर ने ट्वीट किया- वह सबसे कट्टरपंथी व्यक्तियों में से एक है जिनसे मैंने कभी मुलाकात की है। उन्हें इस बात की कोई समझ नहीं है कि भारतीय सेना हमारे देश की रक्षा के लिए मौजूद है, न कि सीमा पार निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए @Sai_Pallavi92, अगर आपमें हिम्मत है तो इसका जवाब दें – क्या आप एक भी उदाहरण बता सकते हैं जहां भारतीय सेना की वजह से पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में निर्दोष लोग मारे गए हों? एक यूजर ने लिखा- ये बहुत दुखद है कि ये कम्युनिस्ट साईं पल्लवी रामायण में सीता मां का किरदार निभा रही हैं. वह कह रही हैं कि पाकिस्तान के लोग भारतीय सेना को आतंकवादियों के तौर पर देखते हैं. इससे पहले उन्होंने गौरक्षकों की तुलना ओसामा से की थी.

रामायण मूवी में बनी हैं सीता माता

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में साईं पल्लवी रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म में रावण के किरदार के लिए यश का चयन किया गया है. यश ने ये भी कहा है कि उन्हें ये रोल पसंद आया और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है.

Also read…

भारत की राचेल गुप्ता ने रचा इतिहास, जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन