मुंबई : साउथ इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री साई पल्लवी एक बार फिर अपने बयान से विवादों में फंसती नज़र आ रही हैं. इस समय वह अपनी फिल्म Virata Parvam को लेकर भी सुर्खियों में हैं. जहां अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान उनका एक […]
मुंबई : साउथ इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री साई पल्लवी एक बार फिर अपने बयान से विवादों में फंसती नज़र आ रही हैं. इस समय वह अपनी फिल्म Virata Parvam को लेकर भी सुर्खियों में हैं. जहां अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान उनका एक बयान अब उन्हें विवादों में घेर रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी दो तरफ़ा बहस शुरू हो गई है. लेकिन क्या आप जानते है साई पल्लवी एक्टिंग से पहले किस फील्ड में थी।
अभिनेत्री साई पल्लवी साउथ की मशहूर कलाकारों में शुमार हैं. उनकी एक्टिंग को दर्शक भी बेहद पसंद करते हैं. हम उनकी फिल्मों से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितना कम मेकअप करती हैं और उनका यहीं अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आता हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार साई पल्लवी एक एक्ट्रेस होने के साथ एक डॉक्टर भी हैं? जी हाँ! आपने सही सुना साई पल्लवी ने मेडिकल की पढ़ाई की हैं। उन्होंने साल 2016 में MBBS की डिग्री ली। लेकिन मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद भी साई ने एक्टिंग में अपना करियर आजमाया।
साल 2014 में साई पल्लवी जब अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं, तब डायरेक्टर Alphonse Puthren ने उन्हें अपनी फिल्म Premam में खास रोल ऑफर किया था। इस फिल्म में उनकी ख़ूबसूरती और उनकी एक्टिंग को फैंस ने बहुत प्यार दिया था.
इन दिनों साईं पल्लवी अपनी अगली फिल्म Virata Parvam के प्रमोशनल इवेंट्स में नज़र आ रही हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में दिया गया उनका विवादित बयान खूब सुर्खियां पकड़ रहा है. दरअसल यह बयान हाल ही में रिलीज़ हुई विवादित फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर था. जहाँ साई पल्लवी ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा के सीन्स की तुलना मोब लिंचिंग से कर दी. अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं एक न्यूट्रल वातावरण में बड़ी हुई हूं. मैंने अपने जीवन में लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे में बहुत कुछ सुना है. लेकिन मैं ये अभी भी नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत.
अभिनेत्री आगे कहती हैं, फिल्म में कश्मीरी पंडितों की किस तरह हत्या की गई ये दिखाया जा रहा है. दूसरी ओर, कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले मुस्लिम शख्स को भी बड़ी बेदर्दी से पीटकर उससे जय श्री राम के नारे लगाने का मामला सामने आया था. यह घटना भी धर्म के नाम पर हिंसा है. दोनों घटनाओं में अंतर क्या है? वह आगे कहती हैं कि उनकी फैमिली ने उन्हें हमेशा एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी है. आपको पीड़ितों की रक्षा करने की जरूरत है.’
अब अभिनेत्री का यह बयान बड़ा विवाद खड़ा कर रहा है. जहां उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज़ हो चुका है. जहां एक ओर सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनके इस बयान को लेकर उन्हें लताड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनपर मामला भी दर्ज़ हो गया है. यह मामला बजरंग दल के लीडर्स ने सुल्तान बाजार पुलिस में दर्ज़ करवाया है. इस समय पल्लवी को लेकर लोगन में रोष भी है. बता दें, इस बयान के अलावा भी अभिनेत्री पर ‘गौरक्षक’ के प्रति कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देने का आरोप लगा है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें