बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंग्सटर 3 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. हाथों में गन लिए संजय दत्त का एंग्री मैन लुक नजर आ रहा हैं जो उनपर काफी सूट भी कर रहा है. सूट-बूट पहने संजय के सामने टेबल पर शराब के 6 गिलास भी नजर आ रहे हैं. जिम्मी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, माही गिल, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी और नफीसा अली भी नजर आएंगे.
साहेब,बीवी और गैंगस्टर प्रेंचाइज की ये तीसरी फिल्म है. फिल्म संजय दत्त के जन्मदिनके मौके पर 27 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक इस साल फरवरी में रिलीज किया था जिसे देख संजय दत्त के फैंस में फिल्म को देखने का क्रेज बढ़ा. साथ ही संजय के खलनायक लुक ने एक बार फैंस को उनके गैंगस्टर लुक से रुबरु कराया.
संजय दत्त की पिछली दोनों फिल्मे साहेब बीवी और गैंगस्टर बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म रही थी जिसे ऑडियंस से भी पॉजिटीव रिव्यू मिले थे. फ़िल्म उत्तर प्रदेश के एक रॉयल परिवार की कहानी के बारे में है लेकिन इसका फिल्मांकन गुजरात के देवगढ़ बारिया नाम के स्थान पर हुआ है. संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग में भी बिजी है.
प्रस्थानम तेलुगु फिल्म की हिंदी रिमेक हैं जिसमें अली फजल, अमायरा दस्तूर और मनीषा कोईराला नजर आएंगी. मनीषा फिल्म में संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभा रही है. वहीं संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक संजू की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं जो इस शुक्रवार 29 जून को रिलीज हो रही हैं. फिल्म में संजू के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे जिन्होंने फिल्म में संजय के हर किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है.
संजू फिल्म का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ रिलीज, रणबीर कपूर ने साबित किया वही हैं असली सुपरस्टार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी…
सरफराज सफिया के साथ दुष्कर्म करना चाहता था। इसमें नाकाम रहने पर उनसे बच्ची की…
India Vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने पहले…
कजाकिस्तान विमान हादसे के बाद केबिन का बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो…
मौसम विभाग ने अनुसार, पश्चिमी ऊफान के कारण दिल्ली समेत ई राज्यों में हल्की बारिश…