Saheb Biwi Aur Gangster3 Motion Poster: संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में संजय दत्त बंदूक पकड़े गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर 27 जुलाई को रिलीज होगी. संजय दत्त के अलावा फिल्म में जिम्मी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंग्सटर 3 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. हाथों में गन लिए संजय दत्त का एंग्री मैन लुक नजर आ रहा हैं जो उनपर काफी सूट भी कर रहा है. सूट-बूट पहने संजय के सामने टेबल पर शराब के 6 गिलास भी नजर आ रहे हैं. जिम्मी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, माही गिल, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी और नफीसा अली भी नजर आएंगे.
साहेब,बीवी और गैंगस्टर प्रेंचाइज की ये तीसरी फिल्म है. फिल्म संजय दत्त के जन्मदिनके मौके पर 27 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक इस साल फरवरी में रिलीज किया था जिसे देख संजय दत्त के फैंस में फिल्म को देखने का क्रेज बढ़ा. साथ ही संजय के खलनायक लुक ने एक बार फैंस को उनके गैंगस्टर लुक से रुबरु कराया.
संजय दत्त की पिछली दोनों फिल्मे साहेब बीवी और गैंगस्टर बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म रही थी जिसे ऑडियंस से भी पॉजिटीव रिव्यू मिले थे. फ़िल्म उत्तर प्रदेश के एक रॉयल परिवार की कहानी के बारे में है लेकिन इसका फिल्मांकन गुजरात के देवगढ़ बारिया नाम के स्थान पर हुआ है. संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग में भी बिजी है.
प्रस्थानम तेलुगु फिल्म की हिंदी रिमेक हैं जिसमें अली फजल, अमायरा दस्तूर और मनीषा कोईराला नजर आएंगी. मनीषा फिल्म में संजय दत्त की पत्नी का किरदार निभा रही है. वहीं संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक संजू की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं जो इस शुक्रवार 29 जून को रिलीज हो रही हैं. फिल्म में संजू के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे जिन्होंने फिल्म में संजय के हर किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है.
Jee Haan Main Hun Khalnayak… Ab Ban Gaya Hun Gangster! #SahebBiwiAurGangster3 #SBG3MotionPoster @jimmysheirgill #MahieGill @IChitrangda
Produced by @rahulmittra13, Directed by @dirtigmanshu & Presented by @rajuchadhawave pic.twitter.com/g5zFoQq5tP
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 26, 2018
Sanjay Dutt, Jimmy Sheirgill, Chitrangda Singh, Mahie Gill, Kabir Bedi, Deepak Tijori and Nafisa Ali… Here's the motion poster of #SahebBiwiAurGangster3… Directed by Tigmanshu Dhulia… Produced by Rahul Mittra… Presented by Raju Chadha… #SBG3MotionPoster pic.twitter.com/nH8D06P4Lf
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2018
संजू फिल्म का दूसरा गाना ‘कर हर मैदान फतह’ रिलीज, रणबीर कपूर ने साबित किया वही हैं असली सुपरस्टार