बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में संजय दत्त का लुक कमाल का लग रहा है. साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के ट्रेलर में संजय दत्त खलनायक भूमिका में नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद संजय दत्त गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे जिसमें वे काफी शानदार नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस संजय के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. और कमेंट्स कर भरपूर प्याय बरसा रहे हैं. जिमी शैरगिन भी दमदार भूमिका में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. जिम्मी शैरगिल की रोबदार आवाज ट्रेलर में गुंज रही है.
ट्रेलर में संजय दत्त और जिमी शैरगिल भाई बने हुए नजर आ रहे हैं. साहेब बीवी और गैगंस्टर का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा, रोमांस, मारधाड़ से भरपूर नजर आ रहे है. ट्रेलर में गोलियों और दमदार डायलॉग की भरमार है. फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस संजय दत्त को लेकर कहे रहे हैं. बाबा तुस्सी छा गये हो. वहीं दूसरे यूजर ने ट्रेलर की जनकर तारिफ की है. कमाल की कैमस्ट्री नजर आ रही है.
बता दें ट्रेलर से पहले साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का मोशन पोस्ट और संजय दत्त का लुक सामने आया था. मोशन पोस्टर में संजय दत्त ने लिखा था जी हां मैं हूं खलनायाक अब बन गया हूं गैंगस्टर कहानी तो अभी शुरु हुई है. बता दें कि इससे पहले साहेब बीवी और गैंगस्टर की 2 फिल्मों आ चुकी है. और ये साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 इस फिल्म की तीसरी फिल्म है. साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी, नफीसा अली, और जाकिर भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं. ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ को राहुल मित्रा ने प्रोड्यूस किया है. और फिल्म के डायरेक्ट तिग्मांशू धुलिया हैं. फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है.
आजकल की तेज़-तर्रार जीवनशैली और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण कई लोग नींद की समस्या से…
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…