Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer Social Reaction: साहेब बीवा और गैंगस्टर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस ने संजय दत्त पर बरसाया प्यार

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer Social Reaction: साहेब बीवा और गैंगस्टर का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस ने संजय दत्त पर बरसाया प्यार

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer Social Reaction: साहेब बीवी और गैंगस्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में संजय दत्त खलनायाक की भूमिका में देख फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
saheb-biwi-or-gangaster-social-review
  • June 30, 2018 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में संजय दत्त का लुक कमाल का लग रहा है. साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के ट्रेलर में संजय दत्त खलनायक भूमिका में नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद संजय दत्त गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे जिसमें वे काफी शानदार नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस संजय के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. और कमेंट्स कर भरपूर प्याय बरसा रहे हैं. जिमी शैरगिन भी दमदार भूमिका में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. जिम्मी शैरगिल की रोबदार आवाज ट्रेलर में गुंज रही है.

ट्रेलर में संजय दत्त और जिमी शैरगिल भाई बने हुए नजर आ रहे हैं. साहेब बीवी और गैगंस्टर का ट्रेलर एक्शन, ड्रामा, रोमांस, मारधाड़ से भरपूर नजर आ रहे है. ट्रेलर में गोलियों और दमदार डायलॉग की भरमार है. फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस संजय दत्त को लेकर कहे रहे हैं. बाबा तुस्सी छा गये हो. वहीं दूसरे यूजर ने ट्रेलर की जनकर तारिफ की है. कमाल की कैमस्ट्री नजर आ रही है. 

बता दें ट्रेलर से पहले साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का मोशन पोस्ट और संजय दत्त का लुक सामने आया था. मोशन पोस्टर में संजय दत्त ने लिखा था जी हां मैं हूं खलनायाक अब बन गया हूं गैंगस्टर कहानी तो अभी शुरु हुई है. बता दें कि इससे पहले साहेब बीवी और गैंगस्टर की 2 फिल्मों आ चुकी है. और ये साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 इस फिल्म की तीसरी फिल्म है. साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी, नफीसा अली, और जाकिर भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं. ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ को राहुल मित्रा ने प्रोड्यूस किया है. और फिल्म के डायरेक्ट तिग्मांशू धुलिया हैं. फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है.

https://twitter.com/NadeemA88140972/status/1012985798185095169

https://twitter.com/Iamsrk33/status/1012985374979702786

https://twitter.com/IRSHADSKY/status/1012988731446329344

https://twitter.com/PravinGahine/status/1012986059431411713

https://twitter.com/Sameer28181727/status/1012984381315604480

https://twitter.com/alhaz_sidhva/status/1012991641848774656

https://twitter.com/_Rhayan_/status/1012974698387275776

https://twitter.com/iManJeet001/status/1012981560394444800

https://twitter.com/BunnyJRockstar9/status/1012979033951178754

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Motion Poster: ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के टीजर पोस्टर में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, चिंत्रागदा सिंह, माही गिल का दमदार लुक

खलनायक संजय दत्त ने बताया- 30 जून को आएगा साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर, 27 जुलाई को होगी फिल्म रिलीज

Tags

Advertisement