Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज, संजय दत्त और चित्रांगदा सिंह का लुक आया सामने

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज, संजय दत्त और चित्रांगदा सिंह का लुक आया सामने

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer: साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में संयज दत्त खलनायक लुक में काफी बेहतरीन नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त के अलावा जिम्मी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, माही गिल, की दमदार एक्टिंंग नजर आ रही हैं. फिल्म संजय दत्त के बर्थडे पर 27 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को तिग्मांशू धुलिया ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
saheb-biwi-gangster-3-trailer
  • June 30, 2018 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में काफी दमदार सीन नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में संजय दत्त खलनायक लुक में एंट्री करते हैं. संजय दत्त का ट्रेलर में एंग्री मैन लुक नजर आ रहा है. ट्रेलर में दमदार सीन के साथ धमाकेदार म्यूजिक भी मौजूद है. फिल्म में साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, माही गिल, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी और नफीसा अली की अलग अलग भूमिका में हैं. संजय दत्त की फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ 27 जुलाई 2018 को रिलीज होगी.

साहेब बीवा और गैंगस्टर ट्रेलर में जिमी शैरगिल दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. माही गिल जिमी शैरगिल के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं ट्रेलर में संजय दत्त काफी मारधाड़ करते नजर आ रहे हैं. एक्शन, ड्रामा, रोमांस, से भरपूर फिल्म है ट्रेलर में साहेब बीवी और गैंगस्टर का पहला गाना भी सुनाई पड़ रहा है. संजय दत्त की कमाल की एंट्री दिखाई दे रही है. चित्रागंदा सिंह संजय दत्त के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में संजय दत्त दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में सोहा अली खान की भी झलक दिखाई दे रही है.

‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ का इससे पहले पोस्टर और मोशन पोस्टर आ चुका है. पोस्टर में संजय दत्त का दमदार लुक सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया है. पोस्टर में संजय दत्त हाथ में बंदूक थामें निसाना लगाते हुए दिख रहे हैं. वहीं जिम्मी शेरगिल दबंग लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मोशन पोस्टर में चित्रांगदा सिंह और माही गिल साड़ी पहने पहने काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

गौरतलब है कि, साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 फिल्म इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले की रिलीज हुई  ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके रणदीप हुड्डा गैंगस्टर के रोल में नजर आअ थे. इसके बाद 2013 में आई फिल्म  ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में एक्सट इरफान खान मैन रोल में नजर आये थे. फिल्म में संजय दत्त का खलनायक लुक देख कर फैंस काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. साहेब बीवा और गैग्स्टर फिल्म को तिग्मांशू धूलिया ने डायरेक्ट किया है.

ट्रेलर लॉन्च से पहले संजय दत्त और  चित्रांगदा सिंह ट्रेलर इवेंट में पहुंच चुकी हैं.  चित्रांगदा सिंह काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं वहीं संजय दत्त ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउंन पेंट में कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म के बाकि स्टार भी फिल्म में पहुंचने लगे हैं. बस कुछ ही देर में ट्रेलर आने वाला है.

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Motion Poster: ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के टीजर पोस्टर में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, चिंत्रागदा सिंह, माही गिल का दमदार लुक

Saheb Biwi Aur Gangster3 Motion Poster: साहेब और बीवी के बीच फिर आया गैंगस्टर, हाथ में बंदूक थामें नजर आए खलनायक संजय दत्त

Tags

Advertisement