Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saheb Biwi Aur Gangster 3 Theme Song: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के थीम सॉन्ग में संजय दत्त गैंगस्टर बन लगाएंगे सबकी वाट

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Theme Song: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के थीम सॉन्ग में संजय दत्त गैंगस्टर बन लगाएंगे सबकी वाट

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Theme Song: साहेब, बीबी और गैंगस्टर 3 तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित का नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर के साथ फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज किया गया है. गैंगस्टर बने संजय दत्त इस बार सबकी वाट लगाते हुए नजर आएंगे. पिछली दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के बाद साहेब, बीबी और गैंगस्टर 3 की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं जो 27 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
saheb biwi gangster sanjay dutt new motion poster released
  • July 9, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर का नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर के साथ इस बार फिल्म का थीम सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है. हाथो में बंदूक थामे गैंगस्टर संजय दत्त एक बार फिर सबको डराने धमकाने वापस आ गए हैं. इस बार पहले से भी संजय दत्त खतरनाक गैंगस्टर के रुप में चाहे दिन हो या रात सबकी वाट लगाते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर फिल्म को 27 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

बोल्ड डायलॉग, माही गिल और जिम्मी शेरगिल का साहेब बीवी के खेल के साथ दर्शकों ने संजय को उनके गैंगस्टर के लुक में खूब पसंद किया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी संजय को डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने इंडस्ट्री का सबसे बड़ा गैंगस्टर बताया. फिल्म में राजा, उत्तर प्रदेश में शाही परिवार का वारिस,अपनी जीवन शैली के साथ पेश आने के लिए संघर्ष करता है और अनुबंध हत्या का कार्य चुनता है.

रानी,राजा की पत्नी अपने पतिको धोखा देकर बबलू के साथ प्रेमसंबंध शुरू करती है. साहेब बीवी और गैंगस्टर पहली बार 2011 में आई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रिव्यू मिले. इसकी अगली कड़ी 2013 में आई और इस फिल्म में इरफान खान के गैंगस्टर लुक ने सभी को इंप्रेस करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. Saheb Biwi Aur Gangster 3 ट्रेलर के आखिर में दत्त कहते हैं, “जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा.” वहीं माही गिल का बोल्ड अंदाज फिल्म में ग्लैमरस का तड़का लगाएगीं.

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Poster: ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के पोस्टर में संजय दत्त दिखे खलनायक, जिम्मी शेरगिल, चिंत्रागदा सिंह, माही गिल का भी दमदार लुक

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के ट्रेलर लॉन्च पर तिग्मांशु धूलिया ने कहा- संजय दत्त से बड़ा गैंगस्टर कोई नहीं हो सकता

Tags

Advertisement