Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Saheb Biwi Aur Gangster 3 Song Jugni: साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 के नए गाने जुगनी में दिखा संजय दत्त का खलनायक अवतार

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Song Jugni: साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 के नए गाने जुगनी में दिखा संजय दत्त का खलनायक अवतार

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Song Jugni: संजय दत्त की फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' का नया गाना जुगनी रिलीज होने वाला है. फिल्म से जुगनी सॉन्ग की पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें संजय दत्त बेहद दमदार लुक में दिख रहे हैं. 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह, माही गिल मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Saheb biwi aur gangster 3 Song Jugni sanjay dutt upcoming Dilm SBG 3 new song Jugni out soon
  • July 17, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Saheb Biwi Aur Gangster 3 Song Jugni: संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ का दूसरा गाना ‘जुगनी’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. गाने की रिलीज से पहले जुगनी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है. ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ से सामने आए जुगनी सॉन्ग के पोस्टर में संजय दत्त काफी दबंग अवतार में नजर आ रहे हैं. इससे पहले ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ का पहला गाना बाबा थीम रिलीज किया गया था. बता दें कि ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ में संजय दत्त और जिम्मी शेरगिल के अलावा चित्रांगदा सिंह, माही गिल, कबीर बेदी, दीपक तिजोरी और नफीसा अली लीड रोल में मौजूद हैं.

साहिब बीवी और गैंगस्टर के जुगली सॉन्ग पोस्ट में संजय दत्त ब्लैक बैकग्राउड के आगे बैठे काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त की कुर्सी के बगल में रखा शतरज का राजा और टेवब पर रखी हुई बंदूक संजय दत्त को और भी दमदार दे रहे हैं. हालांकि संजय दत्त के आगे सजा कर लाइन से रखे पांच शीशे के ग्लास एक अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए SBG 3 के बाबा सॉन्ग संजय दत्त पर आधारित था, हालांकि गाने में जिम्मी शेरमिल , चित्रांगदा, माही गिल भी नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ की पहली फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमेंरणदीप हुड्डा गैंगस्टर के रोल में नजर आए थे. वहीं ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में इरफान खान ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. वहीं जिम्मी शेरगिल दोनों फिल्मों में मौजूद थे और अब तीसरी फिल्म का भी हिस्सा हैं.

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Trailer: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज, संजय दत्त और चित्रांगदा सिंह का लुक आया सामने

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Motion Poster: ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के टीजर पोस्टर में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, चिंत्रागदा सिंह, माही गिल का दमदार लुक

Tags

Advertisement