Saheb Biwi aur Gangster 3 Social media Reaction live update: संजय दत्त की फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. संजय दत्त की फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बता दें कि ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’में संजय दत्त के अलावा जिम्मी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और माही गिल लीड रोल में मौजूद हैं. अनुमान है कि ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दे कलेक्शन कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल की अपकमिंग फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर संजय दत्त की फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’ में संजय दत्त काफी लंबे समय बाद फिर से खलनायक के अवतार में नजर आए हैं. ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’में संजय दत्त के अलावा जिम्मी शेरगिलष चित्रांगदा सिंह और माही गिल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि संजय दत्त की फिल्म ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर 3’बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 -12 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है.
https://twitter.com/myselfkiddo/status/1022708051810217984
So these many people had gathered to meet the star cast of #SahebBiwiAurGangster3. Hmm. pic.twitter.com/b2elLvO2ZV
— Kriti Tulsiani (@TulsianiKriti) July 25, 2018
https://twitter.com/Ravi_Nidhi5/status/1022488867021107201
Wishing all the best to my one of the favourite director @dirtigmanshu sir and all talented star cast of this movie #sahebbiwiaurgangster3 🔫 @jimmysheirgill @duttsanjay @IChitrangda @MahieGillOnline @rahulmittra13 @SBG3Film
Here is my dub-act for u all 😍#SBG3 😎 #Prashant🙏 pic.twitter.com/bHanSGfUSt— Prashant Kumar (@du443) July 26, 2018
Saheb Biwi Aur Gangster 3 Review: संजू का ‘लक’ ही बचा सकता है साहिब, बीवी और गैंगस्टर 3 को