Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मालदीव में जहीर खान का जन्मदिन मना रहीं सागरिका घाटगे, बीच किनारे रोमांस करते आईं नजर

मालदीव में जहीर खान का जन्मदिन मना रहीं सागरिका घाटगे, बीच किनारे रोमांस करते आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं हाल ही में सागरिका घाटगे ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये फोटो उनके पति जहीर खान के जन्मदिन की है जिसमें वो मस्ती करते दिखाई दे रहीं हैं.

Advertisement
  • October 10, 2018 12:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अक्सर अपनी फोटो और विडियो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं अपने हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सागरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने पति ज़हीर खान के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो में सागरिका घाटगे अपने पति ज़हीर खान का जन्मदिन मना रहीं हैं. फोटो में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं साथ ही सागरिका ने व्हाइट कलर का गाउन पहन रखा है उस के साथ हेट लगा रखी है फोटो में वो बेहद सेक्सी लग रही हैं साथ ही ज़हीर खान ने स्टार्स के साथ टीर्स में काफी स्मार्ट लग रहे हैं. दोनों का पोज काफी कातिलाना लग रहा है. सागरिका का बैक काफी सेक्सी लग रहा है.

सागरिका ने अपने इंस्टग्राम पर कई फोटो शेयर की है जिसमें वो ज़हीर खान के साथ मस्ती करते दिखाई दे रही हैं. कई फोटो में तो वो अपने दोस्तों के साथ भी नजर आ रही हैं. सागरिका ने ज़हीर खान का 40वां जन्मदिन मनाया है. दोनों ने शादी 2017 में कर ली थी. सागरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है अपनी फोटो और हर बात सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनकी एक फोटो में हजारों लाइक आते हैं. फैंस उनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. फटो में सागरिका मालदीव में है जहां वो मस्ती कर रहें हैं. फोटो में दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक लग रही है.

काम की बात करें तो सागरिका घाटगे ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से किया था. फिल्म में उनकी एक्टिग शानदार थी. लोग उनकी इसी फिल्म से उनके दीवाने हो गए थे.

https://www.instagram.com/p/BotfbUogXhP/?taken-by=sagarikaghatge

https://www.instagram.com/p/BotbDf0gQw3/?taken-by=sagarikaghatge

https://www.instagram.com/p/BotQseHAHhA/?taken-by=sagarikaghatge

PHOTO: जहीर खान और सागरिका की संगाई में जुटी बॉलीवुड और क्रिकेट की ये हस्तियां, पार्टी में छाए अनुष्का-विराट

चक दे इंडिया की प्रीति सभरवाल सागरिका घाटगे अब मॉनसून फुटबॉल में किक मारेंगी

Tags

Advertisement