नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर ने आज पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. इस बीच जानकारी सामने आई है कि अनिल मेहता, मलाइका के असली पिता नहीं बल्कि उनके सौतेले पिता थे. दोनों की उम्र में सिर्फ 11 साल का अंतर है. आपको बता दें कि अनिल […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन की खबर ने आज पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. इस बीच जानकारी सामने आई है कि अनिल मेहता, मलाइका के असली पिता नहीं बल्कि उनके सौतेले पिता थे. दोनों की उम्र में सिर्फ 11 साल का अंतर है. आपको बता दें कि अनिल मेहता की बुधवार को कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बांद्रा स्थित अपने घर की छठी मंजिल पर स्थित बालकनी से गिर गए थे. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनकी मौत हादसा थी या आत्महत्या. अनिल मेहता का जन्म 11 फरवरी 1962 को हुआ था. वहीं, मलायका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था. वहीं इस तरह दोनों की उम्र में महज 11 साल का अंतर है.
मलायका की मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली ईसाई हैं जिनकी शादी अनिल मेहता से हुई थी. बता दें कि अनिल मेहता भारत के सीमावर्ती शहर फाजिल्का के रहने वाले थे. जब दोनों का तलाक हुआ तब मलाइका महज 11 साल की थीं. इसके बाद मलाइका अपनी मां और बहन अमृता के साथ चेंबूर गईं. इसके बाद जॉयस ने सिंगल मदर रहते हुए अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जॉयस ने अनिल मेहता से शादी करने से पहले एक और शादी की थी. अपने पहले पति के साथ वह मलाइका और अमृता की मां बनीं। बाद में दोनों अलग हो गए. मलाइका के असली पिता कौन हैं इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस संबंध में बुधवार शाम को मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट भी शेयर किया. हालांकि कहा जाता है कि वह मलाइका और अमृता से बेहद प्यार करते थे. इस कारण यह बात कभी नहीं उठी कि वह उसका सौतेला पिता है.