Sadak 2 Shooting Starts: बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का चलन शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म का सीक्वल आया था. अब इसी कड़ी में संजय दत्त की फिल्म सड़क का भी सीक्वल सड़क 2 आ रहा है. सड़क 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट हैं और इसका निर्देशन पिता महेश भट्टी ही कर रहे हैं. पिछली फिल्म सड़क की तरह सड़क 2 भी प्यार, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर होगी.
बॉलीवुड डेस्क: निर्मीता और निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 की शूटिंग शूरू हो चुकी है. जी हां फिल्म की लीड हीरोइन और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. आलिया भट्ट ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा एक भावनात्कामक मैसेज भी लिखा है. आपको बता दें कि पहले दिन की शूटिंग संजय दत्त और आलिया भट्ट कर रहे हैं. महेश भट्ट काफी लंबे समय बाद फिल्म को निर्देशित करने जा रहे हैं. आखिर बार 20 साल पहले यानी की 1999 में महेश भट्ट ने फिल्म कारतूस का निर्देशन किया था.
आलिया भट्ट की हाल ही में कलंक फिल्म दर्शकों को देखने को मिली थी और आज यानी 18 मई को उनकी एक और फिल्म सड़क 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. सड़क 2 फिल्म में आलिया के अलावा भी कई नामी चेहरे लीड रोल में होंगे. फिल्म में आलिया का साथ संजय दत्त देंगे. साथ ही फिल्म में आदित्य राय कपूर, पूजा भट्ट और मकरंद देशपांडेय भी मुख्य भूमिका में हैं. सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आए थे और अब 20 साल बाद सड़क 2 में संजय दत्त और पूजा भट्ट फिर से स्क्रीन शेयर करेंगे.
https://www.instagram.com/p/BxmpQnzHvCm/
सड़क 2 में आलिया भट्ट एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाने वाली हैं, जो ऐसे नकली गुरु को एक्सपोज करने की कोशिश करेंगी, जो लोगो को झांसा देकर आश्रम को चलाता है. आलिया भट्ट के इस प्लान में संजय दत्त उनका पूरी तरह से साथ देते हुए दिखाई देंगे. मुंबई मिरर के एक रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त ने अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाने के लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं ढोंगी बाबा के रोल के लिए मकरंद देशपांडेय ने मेहनत करनी शुरू कर दी है.
https://www.instagram.com/p/BxRSx_ND7hz/
पहले सड़क 2 की शूटिंग रोमानिया में होनी थी, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ-साथ भारत के और हिस्सो में की जाएगी. सड़क 2 अगले साल यानी कि 2020 में 24 मार्च को बॉक्सऑफिस पर आएगी.
Alia Bhatt Sadak 2: जानिए सड़क 2 से संजय दत्त और आलिया भट्ट किस किरदार में आएंगे नजर